Sarso ka bhav 22 september 2025 : सरसों के भाव में तगड़ा उछाल आया है। पिछले काफी दिनों से सरसों महंगी होती जा रही है। अब देश की प्रमुख मंडियों में सरसों के रेट हाईलेवल पर जा पहुंचे हैं। इससे किसानों को फायदा हो रहा है। अब बार ज्यादातर मंडियों में सरसों MSP से ऊपर बिक रही है। कई मंडियों में सरसों के रेट 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल से उपर चल रहे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सबसे महंगी किस मंडी में बिक रही सरसों –
सरसों के भाव ने न रूकने वाली रफ्तार पकड़ ली है। जुलाई महीने के बाद से सरसों के भाव में जबरस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सीजन के समय सरसों के रेट स्थिर रहे थे ज्यादा बढ़ौतरी नहीं देखने को मिली। जिसकी वजह से किसानों ने सरसों (Sarso ka rate) का स्टॉक करना शुरू कर दिया। अब देश की ज्यादातर मंडियों में सरसों के रेट न्यूनतम समर्थन मूल्स से उपर जा पहुचे हैं जैसे ही सरसों के रेट बढ़े हैं मंडियों में सरसों की खरीद फरोख्त में तेजी आई है।
सरसों के कीमतों (sarso rate hike) में लगातार हो रही बढ़ौतरी ने सभी को चौंका दिया है। सरसों में आई तेजी का असर अब तेलों की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा खल भी महंगी हो गई है।
8000 रुपये प्रति क्विंटल से उपर बिक रही सरसों –
इस साल 2025 में सरकार ने सरसों का एमएसपी (sarso MSP) 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है अब ऐलनाबाद मंडी, सिरसा मंडी, जोधपुर मंडी, बीकानेर मंडी, नागौर मंडी में सरसों MSP से 600 से 700 रुपये प्रति क्विंटल ऊपर बिक रही है। ऐसे में सरसों का अधिकतम रेट 6500 रुपये प्रति क्विंटल है, जबकी फलोदी मंडी में पीली सरसों भाव 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। हालांकि, इस भाव पर सरसों दो-चार मंडियों में ही बिक रही है।
नागौर मंडी सरसों भाव 6500 प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी सरसों भाव 5500 से 6400 प्रति क्विंटल
बीकानेर मंडी पीली सरसों भाव 6800 से 7500 प्रति क्विंटल
फलोदी मंडी पीली सरसों भाव 7000 से 8500 प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी सरसों भाव 6400 से 6851 प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी सरसों भाव 6300 से 6570 प्रति क्विंटल
नोहर मंडी सरसों भाव 6400 से 6630 प्रति क्विंटल
फतेहाबाद मंडी सरसों भाव 6789 प्रति क्विंटल
उत्तर प्रदेश में सरसों का रेट- (UP sarso price)
उत्तर प्रदेश की आगरा मंडी में सरसों 8100 रुपये प्रति क्विंटल
लखनऊ में सरसों के दाम 7980 रुपये प्रति क्विंटल
कानपुर मंडी में सरसों का भाव 7765 रुपये प्रति क्विंटल
मौदाहा मंडी में सरसों का रेट (UP sarso price) 7815 रुपये प्रति क्विंटल
राजस्थान में सरसों के लेटेस्ट रेट- (rajasthan sarso price)
राजस्थान की अधिकतर मंडियों में सरसों के दाम 7700 से लेकर 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल
जोधपुर मंडी में सरसों का भाव 7882 रुपये क्विंटल
बीकानेर व जोधपुर मंडी में सरसों 7910 रुपये क्विंटल
श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का रेट (Sarso Ka Bhav) 8005 रुपये प्रति क्विंटल
बस्सी व मेड़ता मंडी में सरसों 7745 रुपये क्विंटल
बिहार में सरसों का भाव –
बिहार की अधिकतर मंडियों में सरसों का भाव 8 हजार रुपये क्विंटल
पटना मंडी में सरसों 7732 रुपये
बक्सर मंडी में (mandi bhav today) सरसों का भाव 7823 रुपये क्विंटल
गया मंडी में सरसों का रेट 7748 रुपये प्रति क्विंटल
पंजाब में सरसों के दाम – (punjab sarso price)
पंजाब की जालंधर मंडी में सरसों के भाव 7711 रुपये प्रति क्विंटल
पटियाला मंडी में सरसों के दाम 7410 रुपये
लुधियाना में सरसों का रेट 7444 रुपये प्रति क्विंटल
कूपरथला में सरसों का रेट (sarso price update) 7320 रुपये प्रति क्विंटल
अमृतसर में यह 7451 रुपये प्रति क्विंटल
हरियाणा में सरसों का भाव – (sarso price in haryana)
हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में सरसों 7355 रुपये प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी में सरसों का भाव 7595 रुपये
सिरसा मंडी (mandi rate today) में सरसों 7652 रुपये प्रति क्विंटल
हिसार में सरसों के दाम 7541 रुपये प्रति क्विंटल