sarso price : सरसों के भाव में पिछले काफी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अब सरसों ने सोने वाली रफ्तार पकड़ ली है। इसके रेट (Mustard price) थमने का नाम ही नहीं ले रहे। इसकी वजह से किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। देश की ज्यादातर मंडिंयो में सरसों के भाव हाई लेवल पर जा पहुंचे हैं। चलिए जानते हैं सरसों का लेटेस्ट रेट।
सरसों और गेहूं के दाम में पिछले एक-दो महीना से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। सरसों के भाव अब नॉनस्टॉप स्पीड से दौड़ रहे हैं। देश की ज्यादातर मंडियों में सरसों के रेट (Mustard price Hike) अब एसपी से ऊपर जा पहुंचे हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि अब कुछ दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में सरसों के रेट में तगड़ा उछाल आ सकता है।
प्रति क्विंटल पर रेट में बढ़ौतरी –
सरकार ने इस साल 2025 में सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एसपी 5950 प्रति क्विंटल रखा है। इस समय देश की अधिकांश मंडियों में सरसों का रेट एसपी (Mustard MSP) से ऊपर चल रहा है। सरसों एसपी से 2250 रुपए अधिक महंगी बिक रही है। कई मंडियों में तो सरसों के रेट 8000 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं कुछ में सरसों के रेट काफी कम भी है। चलिए जानते हैं कि मंडी (Mandi bhav) में सबसे महंगी बिक रही सरसों।
राजस्थान में सरसों का रेट –
श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का रेट (Sarso Ka Bhav) 7740 रुपये प्रति क्विंटल
जोधपुर मंडी में सरसों का रेट 7680 रुपये क्विंटल
जयपुर में सरसों का रेट (Sarso ka rate) 7650 रुपये प्रति क्विंटल
बस्सी मंडी में सरसों 7710 रुपये क्विंटल
उत्तर प्रदेश में सरसों के दाम –
आगरा मंडी में सरसों का दाम 8200 रुपये क्विंटल
लखनऊ व बुलंदशहर में सरसों का दाम 8125 रुपये क्विंटल
मेरठ (Mustard price in merut) मंडी में सरसों का दाम 7788 रुपये क्विंटल
कानपुर व ग्वालियर मंडी में सरसों का दाम 7665 रुपये प्रति क्विंटल
मौदाहा मंडी में सरसों का दाम (UP Mustard price) 7715 रुपये प्रति क्विंटल
इटावा में सरसों का दाम 7652 रुपये क्विंटल
बिहार में सरसों के दाम-
गया मंडी में सरसों का रेट 7720 रुपये प्रति क्विंटल
पटना मंडी में सरसों का रेट 7650 रुपये क्विंटल
बक्सर और आरा मंडी (Mustard price in Bihar) में सरसों के रेट 7623 रुपये क्विंटल
भागलपुर मंडी में सरसों का रेट 7648 रुपये क्विंटल
हरियाणा-पंजाब में सरसों का भाव –
जालंधर में सरसों का रेट 7541 रुपये क्विंटल
लुधियाना में सरसों का रेट 7241 रुपये क्विंटल
अमृतसर व कूपरथला में सरसों के रेट (Sarso ka rate) 7200 रुपये प्रति क्विंटल
रेवाड़ी में सरसों का रेट 7452 रुपये प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद व आदमपुर मंडी में सरसों का रेट 7495 रुपये क्विंटल