sarso ka bhav 2025 : सरसों के भाव में आए दिन जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। इसके रेट आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले काफी दिनों से सरसों महंगी होती जा रही है। इससे किसानों को खूब लाभ हो रहा है। अब देश के कई राज्यों की मंडियों में सरसों के रेट सातवें आसमान में जा पहुंचे हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सरसों का ताजा भाव –
सरसों के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगस्त महीने के बाद सरसों के भाव में ऐसी तेजी आई है कि अब अब पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। सातवें आसमान पर सरसों के दाम (sarso rate 2025) पहुंचने के कारण किसानों को भी अब सरसों की बिक्री से अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है। सीजन के समय सरसों के दाम काफी कम थे जिसकी वजह से किसानों ने इसका स्टॉक करना शुरू कर दिया है। अब जैसे ही मंडियों में सरसों के रेट बढ़े हैं किसान अपनी फसलों को लेकर पहुंच रहे हैं। इस समय ज्यादातर मंडियों में सरसों के रेट टॉप पर चल रहे हैं।
जानिये कितने में बिक रही सरसों –
सरसों के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी से अब सरसों की बिक्री और आवक भी बढ़ गई है। कई जगह तो सरसों का भाव (sarso maximum price) 7250 रुपये क्विंटल से भी उपर चल रहे है। इस बार सरकार ने सरसों का एमएसपी 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है फिलहाल मंडियों में सरसों का भाव MSP से उपर चल रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में सरसों के तेल (sarso oil rate) की मांग बढ़ने पर सरसों का भाव और भी बढ़ेंगे। चलिए जानते हैं देश के प्रमुख महानगरों में सरसों के रेट –
महाराष्ट्र में सरसों का रेट सबसे हाई – (Maharashtra sarso price)
महाराष्ट्र की मंडियों में सरसों के भाव में सबसे ज्यादा तेजी
प्रदेश की पुणे मंडी में सरसों के दाम (sarso mandi rate) 7325 रुपये प्रति क्विंटल
मुंबई मंडी में सरसों का भाव 7429 रुपये क्विंटल
बांद्रा मंडी में सरसों का रेट 7298 रुपये क्विंटल
बिहार में सरसों का भाव -(bihar me sarso rate)
बिहार की मंडियों में सरसों का भाव हाई रिकॉर्ड पर
समस्तीपुर मंडी में सरसों का रेट 6460 रुपये प्रति क्विंटल
चंपारण मंडी में सरसों का भाव 7098 रुपये प्रति क्विंटल
किशनगंज मंडी में सरसों (sarso price today) 6638 रुपये प्रति क्विंटल
मध्य प्रदेश में सरसों का भाव- (MP sarso price)
मध्य प्रदेश में सरसों का भाव रिकॉर्ड तेजी के बाद 6604 रुपये प्रति क्विंटल
बैतूल मंडी में सरसों का रेट 6691 रुपये क्विंटल
भोपाल मंडी में सरसों का ताजा रेट 6690 रुपये क्विंटल
बीना मंडी में सरसों का रेट (sarso ka rate) 6689 रुपये क्विंटल
काला कैलारस में सरसों का रेट 6688 रुपये क्विंटल
इंदौर में सरसों का ताजा भाव 6679 रुपये प्रति क्विंटल
राजस्थान में सरसों के दाम -(rajasthan mandi bhav)
राजस्थान की जोधपुर मंडी में सरसों का रेट 6797 रुपये क्विंटल
कोटा मंडी में सरसों का रेट (sarso ka bhav) 6799 रुपये प्रति क्विंटल
राजस्थान की अधिकतर मंडियों में अब सरसों के दाम 6903 रुपये क्विंटल
श्रीगंगानगर मंडी में सरसों का ताजा भाव 6913 रुपये क्विंटल
जयपुर मंडी में सरसों के रेट 6780 रुपये प्रति क्विंटल
चिड़ावा मंडी में सरसों के रेट6695 रुपये क्विंटल
बस्सी मंडी में सरसों का लेटेस्ट रेट 6688 रुपये क्विंटल
मेड़ता मंडी में सरसों (sarso price today) 6548 रुपये प्रति क्विंटल
हरियाणा में सरसों का ताजा रेट- (sarso price in haryana)
हरियाणा में सरसों के भाव एमएसपी (sarso MSP) से ऊपर
आदमपुर मंडी में सरसों का भाव (sarso ka bhav) 6718 रुपये क्विंटल
रेवाड़ी मंडी में सरसों का दाम 6405 रुपये प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद में सरसों का भाव (sarso price in sirsa) 6828 रुपये क्विंटल
सिरसा में सरसों का ताजा भाव 6820 रुपये प्रति क्विंटल
हिसार में सरसों का दाम (Hisar sarso rate) 6660 रुपये क्विंटल
उत्तर प्रदेश में सरसों का इतना है रेट- (sarso price in UP)
यूपी की बरेली मंडी में सरसों का रेट 6699 प्रति क्विंटल
इटावा मंडी में सरसों रेट 6690 रुपये प्रति क्विंटल
मेरठ में सरसों का भाव 6488 रुपये क्विंटल
मौदाहा मंडी में सरसों का रेट 6885 रुपये क्विंटल
ग्वालियर मंडी में सरसों का भाव 6740 रुपये क्विंटल
मैनपुरी मंडी में सरसों का रेट 6789 रुपये प्रति क्विंटल
आगरा मंडी में सरसों के दाम 7630 रुपये प्रति क्विंटल
ललितपुर मंडी में सरसों रेट 6669 रुपये प्रति क्विंटल
नोट -उपर खबर में बताए गए सरसों के रेट प्रति क्विंटल के हिसाब से हैं और अलग अलग राज्यों की मंडियों में सरसों के रेट अलग हो सकते हैं। कहीं ज्यादा तो कहीं कम रेट देखने को मिल सकते हें।