savings account : आज के समय में बैंकिंग लोगों की जरूरत बन गई है। हर कोई बैंकिंग सिस्टम से जुड़ रहा है। जब बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो आम तौर पर सेविंग अकाउंट (savings account) ही खुलता है। सेविंग अकाउंट में कई नियम हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते हैं, आइए जानते हैं।
बैंकिंग सिस्टम से जुड़े हैं तो आपको बैंकिंग के नियम भी पता होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि बैंक में कितने रुपये जमा करा सकते हैं। बैंक में कितने रुपये जमा कराने पर आपके पास आयकर विभाग का नोटिस आ जाएगा। आइए जानते हैं सेविंग अकाउंट के बारे में क्या नियम है।
कैश डिपॉजिट के बने हैं नियम
सेविंग्स अकाउंट के लोगों को बहुत से नियम नहीं पता है। जबकि ज्यादातर लोगों के पास सेविंग अकाउंट (savings account) ही होता है। आजकल इसी अकाउंट से लेनदेन करता है, लेकिन पैसों का लेन-देन करते बैंक में कैश डिपॉजिट भी करते हैं। क्या आपको पता है कि बैंक में कैश डिपॉजिट को लेकर भी कुछ नियम होते हैं।
लिमिट से ज्यादा रुपये नहीं जमा करा सकते
फाइनेंशियल ईयर में एक लिमिट से ज्यादा कैश बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करना आपको भारी पड़ सकता है। आयकर विभाग आपके पास नोटिस भेज सकता है। आइए जानते हैं आयकर के नोटिस से संबंधित नियम। कब सेविंग अकाउंट (savings account) की ट्रांजेक्शन पर आपके पास नोटिस आएगा।
सेविंग अकाउंट में कितना रख सकते हैं पैसा
बैंकिंग नियमों के अनुसार आप अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account) में कितना भी पैसा रख सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार की लिमिट नहीं बनी है। चेक से आप कितना भी पैसा अकाउंट में जमा कर सकते हैं। लेकिन यह लिमिट तो बैंक अकाउंट में नकदी जमा करने को लेकर है।
कितना हो सकता है कैश जमा
बैंकिंग के नियमों के अनुसार आप 50,000 रुपये या इससे अधिक नकद पैसा बैंक में जमा नहीं कर सकते हैं। अगर ऐसा करते हैं तो आपको पैन कार्ड देना होगा। पैन कार्ड के साथ एक दिन में आप एक लाख रुपये तक नकद जमा कर सकते हैं। नियमित जमा कराते हैं तो यह सीमा 2.50 लाख रुपये तक हो सकती है।
एक साल में आप दस लाख तक जमा रका सकते हैं। लिमिट से ज्यादा रकम एक वित्तीय वर्ष में डिपॉजिट (savings account) करने से आयकर विभाग का नोटिस आपके पास आ जाएगा। जिससे आपसे सोर्स पूछा जाएगा।
सभी बैंक के अकाउंटों को माना जाएगा एक
वहीं, ऐसा भी नहीं है कि आप अलग-अलग बैंकों में कितना भी जमा करा सकते हैं। यह लिमिट किसी अकाउंट में नकद जमा करने की ये लिमिट किसी एक बैंक अकाउंट की नहीं है। आपके पास ज्यादा अकाउंट (savings account) है तो भी इन्हें इस मामले में एक ही गिना जाएगा।
दस लाख से ज्यादा जमा कराने पर नोटिस का करेंगे सामना
एक वित्त वर्ष में 10 लाख से अधिक नकदी बैंक में जमा करने से बैंक ये जानकारी आयकर विभाग को भेज देता है। जब आयकर विभाग का नोटिस आता है तो व्यक्ति को इनकम का सोर्स बताना पड़ता है। अगर सोर्स नहीं बताया गया तो जुर्माना व आयकर विभाग की कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है।
दस लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर यह है नियम
ऐसा भी नहीं है कि आप दस लाख से ज्यादा की नकद ट्रांजैक्शन कर ही नहीं सकते। अगर आपके पास इस इनकम का प्रमाण है कितना भी कैश जमा करा सकते हैं। हालांकि आपको ज्यादा पैसा सेविंग अकाउंट (savings account) में रखने की बजाय इसकी एफडी करा लेनी चाहिए।