Sawan shivratri 2022 : आज सावन शिवरात्रि पर जरूर करे ये सरल उपाय ,इन उपाय से होगी सुख समृद्धि और संतान की प्राप्ति

सावन का महीना चल रहा है इस महीने भगवान शिव की पूजा पुरे विधान से करते है। सावन की शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 को है। ऐसा माना जाता है की इस दिन शिव जी का प्राकट्य हुआ था .इस दिन शिव जी देवी पार्वती के साथ विवाह के बंधन में बंधे थे.वही हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है लेकिन सावन की शिवरात्रि का जरुरी महत्व होता है। इस बार सावन शिवरात्रि पर कई शुभ योग बन रहे है जिससे इस व्रत का महत्व और बढ़ जाता है.धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन व्रत रखकर भोलेनाथ और देवी पार्वती की पूजा की जाती है इससे वे प्रस्सन होते है और भक्तो की सारि इच्छा पूरी करते है ऐसे में इस दिन कुछ सरल उपाय है जिनको करने से बेहद लाभ होता है तो चलिए जानते है शिवरात्रि के उपाय के बारे में
सावन शिवरात्रि के दिन ही सावन का दूसरा मंगला गोरी व्रत रखा जाता है इस दिन कुवारी लड़किया शिव जी का जलाभिषेक करती है ऐसा माना जाता है उससे सयोग्य वर की प्राप्ति होती है। इसके अलावा संतान सुख पाने के लिए सावन शिवरात्रि पर शुद्ध घी शिवलिंग पर चढ़ाए ये उपाय पति पत्नी को एक साथ करना है इससे संतान सुख प्राप्त योग होता है।
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सावन शिवरात्रि के दिन सुबह पंचामृत और गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करे.पंचामृत में आप दूध,दही,शहद,शक्कर और घी को शिवलिंग पर चढ़ाए और धन प्राप्ति की कामना करे। सावन शिवरात्रि की पूजा में पति पत्नी एक साथ मिलकर शिव जी की पूजा करे इससे उनका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।