भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अब अपनी बचत योजनाओं में ग्राहकों को काफी तगड़ा लाभ दिया जा रहा है ! जिसके चलते अब ग्राहक पहले से अधिक पैसा इस बैंक में निवेश कर रहे है ! और अपने आने वाले भविष्य के लिए फंड का अच्छा खासा जुगाड़ कर रहे है !
वैसे को भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपनी बहुत सारी बचत योजनाओं को चलाया जा रहा है ! लेकिन इन योजनाओं में एक योजना ऐसी है ! जिसमे अगर आप रोजाना की छोटी छोटी बचत करके निवेश करते है !
तो आपको आने वाले समय में ₹27,12,139 का तगड़ा रिटर्न का लाभ मिल सकता है ! तो चलिए जानते है की कौन सी स्कीम है ! और इसमें कैसे निवेश किया जा सकता है ! आइये जानतें हैं विस्तार से जानकारी….
Public Provident Fund – SBI की कौन सी स्कीम निवेश के लिए अच्छी है?
भारतीय स्टेट बैंक की सभी स्कीम वैसे तो निवेश के लिए काफी लाभकारी साबित होती है ! लेकिन इन सभी स्कीम में SBI Public Provident Fund Scheme सबसे पॉपुलर है ! क्योंकि इसमें आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा भी निवेश करते है ! तो आने वाले कुछ ही सालों में आप लखपति बन सकते है !
इस स्कीम में काफी तगड़ी ब्याज दर के साथ में ग्राहकों को मच्योरिटी का लाभ मिल जाता है ! और साथ में इस स्कीम में कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलता है ! जिसकी वजह से आपने जो पैसा निवेश किया हुआ होता है ! वो काफी तेजी के साथ में बढ़ने लगता है ! मौजूदा समय में निवेश के मामले में ये स्कीम बाकि सभी स्कीम को पीछे छोड़ती नजर आ रही है !
SBI PPF स्कीम की ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर की अगर बात करें ! तो आपको काफी अच्छी ब्याज दर के साथ में रिटर्न का लाभ मिलेगा ! इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 7.1 फीसदी सालाना और साथ में कम्पाउंडिंग का लाभ भी मिलने वाला है !
आपको एक बात और भी हम यहां बताना चाहते है ! की इस स्कीम में आप किसी अन्य वित्तीय संस्था में भी निवेश करेंगे तो आपको बराबर ही ब्याज दर का लाभ मिलेगा ! इस स्कीम को भारत सरकार की तरफ से चलाया गया है ! और यही वजह है की इस स्कीम में सभी वित्तीय संस्थाओं में ग्राहकों को एक समान ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है !
इसके अलावा इस स्कीम में आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है ! क्योंकि जिस भी वित्तीय संस्थान में आपने अपने पैसे को निवेश किया है ! उसके किसी भी कारण से बंद होने पर भी आपका पैसा सुरक्षित रहता है ! सरकार की तरफ से उन सभी खातों को दूसरे वित्तीय संस्थान में शिफ्ट कर दिया जाता है !
State Bank of India – इस स्कीम में निवेश कैसे करेंगे?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस स्कीम में निवेश करने का प्लान कर रहे है ! तो आपको इस स्कीम में दो तरीकों से निवेश करने का ऑप्शन SBI Bank की तरफ से दिया जा रहा है ! पहला आप ऑफलाइन निवेश कर सकते है ! और दूसरा ऑनलाइन निवेश कर सकते है !
ऑफलाइन निवेश करने के लिए सिंपल सा तरीका है की आपको SBI Bank में जाना होगा ! और वहां से अपने निवेश की शुरुआत करनी होगी ! दूसरा ऑनलाइन अगर आपको निवेश करना है तो आपको सबसे पहले ये ध्यान रखना होगा की आपके पास में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बचत खाता होना चाहिए !
इसके बाद में आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है ! और इसके अलावा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये भी आप निवेश कर सकते है !
Public Provident Fund – रोजाना 278 रूपए बचाकर कितने रूपए का रिटर्न मिलेगा?
निवेश से पहले आपको एक बात और भी हम यहां बता देते है ! की इस स्कीम में आपको 15 साल की अवधी के लिए निवेश करना होगा ! इसके अलावा आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक है ! तो आप आसानी के साथ में निवेश करके मोटा पैसा कमाई कर सकते है ! आप अगर अपनी कमाई में से रोजाना 278 रूपए की बचत कर लेते है !
तो पैसे को एकत्रित करके हर महीने इस स्कीम में दाल देते है ! तो आपको काफी तगड़ा पैसा आने वाले समय में मिलेगा ! रोजाना 278 की बचार करके आप हर महीने इस स्कीम में 8,333 रूपए का निवेश कर सकते है ! एक साल में आपका कुल निवेश 1 लाख रूपए का हो जाता है ! और आपको पता भी नहीं चलेगा क्योंकि थोड़ा थोड़ा पैसा निवेश कर रहे है !
15 साल में आपका कुल निवेश 15 लाख का हों जाता है ! इस पर आपको बैंक की तरफ से ब्याज और कम्पाउंडिंग का लाभ दिया जाता है ! 15 साल में आपको बैंक की तरफ से ₹27,12,139 का रिटर्न दिया जाता है ! जिसमे 15 लाख के अलावा आपको ₹12,12,139 का सीधा सीधा फायदा मिलता है !