बेहतर निवेश की तलाश में वर्तमान समय में लोग गलत जगह अपना पैसा लगा देते है ! और बाद में काफी निराश महसूस करते है ! अगर आप भी अपनी कमाई में से कुछ पैसे निवेश करना चाहते है ! तो हम आपको एक खास स्कीम के बारे में बताने वाले है !
जी हां, हम बात कर रहे है रेकरिंग डिपाजिट स्कीम के बारे में ! यह एक ऐसी स्कीम है जिसमे आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा कर मैच्योरिटी पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है ! इन दिनों सभी सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में गिरावट देखी जा रही है ! ऐसे में लम्बे समय के लिए रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में निवेश किया जाये तो अच्छा होगा !
देश का जाना माना बैंक भी अपने ग्राहकों को रेकरिंग डिपाजिट की सुविधा देता है ! SBI की आरडी स्कीम में निवेश शुरू होने के वक्त मिलने वाला ब्याज आपकी आरडी पूरा होने तक मिलता रहेगा ! तो चलिए जानते है इस SBI रेकरिंग डिपाजिट स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से….
SBI Recurring Deposit – स्कीम की ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक की और से दिए जाने वाले ब्याज दर के बारे में बात करे ! तो यह अपने ग्राहकों को अन्य बेंको की तुलना में अच्छी ब्याज दर का लाभ देती है ! रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट में अलग-अलग अवधि के लिए पैसा आपको अलग-अलग ब्याज दरों पर मिलेगा !
जिसमे से सामान्य नागरिकों को 6.50% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.00% वार्षिक ब्याज मिलता है ! अगर आप भी अपना RD अकाउंट खुलवाना चाहते है ! तो नजदीकी बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है ! या ऑनलाइन योनो एप्प की मदद से खाता खुलवा सकते है !
State Bank of India – मात्र 100 रूपए से खुलवाए खाता
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि स्टेट बैंक की रेकरिंग डिपाजिट स्कीम एक तरह की स्मॉल सेविंग्स स्कीम है ! इसमें आप कम से कम 100 रूपए से खाता खुलवा सकते है ! वहीं इसमें अधिकतम निवेश की कोई तय सीमा नहीं है ! इसमें आपको हर महीने निश्चित राशि जमा करनी होती है !
एसबीआई में RD अकाउंट 12 महीने से लेकर 120 महीने तक के लिए खुलवाया जा सकता है ! मतलब की आप 10 साल के लिए भी अपना पैसा निवेश कर सकते है ! जितने अधिक समय के लिए निवेश किया जाएगा उतना ही ज्यादा रिटर्न आपको मिलेगा !
Recurring Deposit – ऐसे बन सकते है लखपति, SBI की RD स्कीम में सिर्फ 1000 रूपए से शुरू करे निवेश
रेकरिंग डिपाजिट एक ऐसी स्कीम है जिसमे छोटी सी रकम से निवेश शुरू करके बड़ा अमाउंट इकठ्ठा कर सकते है ! जैसे की अगर आप 1,000 रूपए महीने से भी निवेश शुरू करते है ! तो 10 साल की मैच्योरिटी के बाद लाखों की रकम जमा कर सकते है !
रेकरिंग डिपाजिट कैलकुलेटर की मदद से आपको समझाते है ! कि अगर आप हर महीने अपने आरडी अकाउंट में 1,000 रूपए जमा करते है ! तो 1 साल में 12,000 रूपए जमा होते है ! ऐसे ही 10 सालो में आपका निवेश 1,20,000 रूपए हो जाता है !
अब इस जमा राशि पर बैंक की और से 6.5 फीसदी ब्याज दर दी जाती है ! ऐसे में 10 सालो में बाद आपकी निवेश राशि ब्याज के साथ 1,68,983 रूपए हो जाती है ! जिसमे से केवल ब्याज से आप 48,983 रूपए की कमाई कर सकते है !