SBI Amrit Kalash FD Scheme : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) भारत की एक भरोसेमंद सरकारी बैंक है जो आए दिन अपने ग्राहकों के लिए शानदार इन्वेस्टमेंट स्कीम लाती है। आज हर कोई व्यक्ति एसबीआई बैंक में फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करना पसंद करता है क्यूंकि ये बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर शानदार ब्याज दर ऑफर करती है। हाल ही में बैंक ने 400 दिन वाली एफडी स्कीम को भी शुरू कर दिया है।
SBI Amrit Kalash FD Scheme
अगर आप भी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में निवेश करना पसंद करते है और आप अपने पैसो को फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करने के सोच रहे है तो आपके लिए बैंक ने 400 दिन वाली एफडी स्कीम को शुरू किया है जिसे एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) भी कहाँ जाता है। इस स्कीम में आपको निवेश करने पर शानदार ब्याज और रिटर्न दिया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एसबीआई बैंक द्वारा चलाई जा रही ये स्कीम एक एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme ) है जिसमे आपको सिर्फ 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। अगर आप भी अपने पैसो को फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करना चाहते है लेकिन आप कम समय में शानदार रिटर्न भी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए ये स्कीम सबसे बेस्ट होगी।
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम क्या है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम लाती रहती है जिसमे लोग निवेश कर के शानदार रिटर्न प्राप्त कर सके और इस बैंक से जुड़े रहे।
हाल ही में बैंक ने एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) को शुरू किया है जिसमे बैंक इस स्कीम में आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिक को अलग-अलग ब्याज दर ऑफर कर रही है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको पैसा एकदम सुरक्षित रहता है।
Fixed Deposit स्कीम में मिलेगा शानदार ब्याज
अगर कोई भी व्यक्ति एसबीआई बैंक में एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में निवेश करने का सोच रहा है तो आपको बता दे की ये बैंक आम नागरिक को इस स्कीम में 7.10 फीसदी का ब्याज दे रही है वही वरिस्क्त नागरिक को ये बैंक इस स्कीम में 7.60 फीसदी का ब्याज दे रही है। इस स्कीम के अंतर्गत ब्याज दर मासिक आधार पर तिमाही आधार पर और छमाही आधार पर बैंक खाते में जमा किया जाता है।
एसबीआई दे रही स्कीम में लोन की सुविधा : SBI Amrit Kalash FD Scheme
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की इस फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में अगर आप 400 दिन के लिए निवेश करते है तो आपको आज के समय में ये बैंक इस स्कीम पर लाओं की सुविधा भी दे रही है।
अगर आप इस एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में लंबे समय के लिए निवेश करते है और बैंक से जुड़े रहते है तो आपको बैंक कई प्रकार के फायदे देती है जिसमे आपको आपके भविष्य में काम के लिए लोन की सुविधा भी देती है।
6 लाख रुपये निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
मान लीजिए अगर आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में 400 दिन की अवधि के लिए आम नागरिक 6 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे बैंक 7.10 फीसदी का ब्याज देती है जिसके हिसाब से उसे 400 दिन में कुल 47,552 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर कुल 6,47,552 रुपये का रिटर्न देकर जाएगी।
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में 400 दिन के लिए 6 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे बैंक की तरफ से 7.60 फीसदी का ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से आपको 400 दिन में कुल 51,202 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर 6,51,202 रुपये का रिटर्न देकर जाएगा।