SBI FD Interest Rate 2024 : आज हर कोई निवेश के लिए सुरक्षित ऑप्शन की तरफ जाना पसंद करता है जिसके चलते लोग फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करना काफी पसंद करते है क्यूंकि एफडी में कोई भी बैंक आपको शानदार ब्याज के साथ धाकड़ रतीर्ण भी देती है साथ ही आपका पैसा एफडी में सुरक्षित भी रहता है।
SBI FD Interest Rate 2024
अगर आप भी अपने पैसो को फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करना चाहते है तो आप देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की तरफ जा सकते है जो फिहलाल अपने ग्राहकों को एफडी पर काफी जबरदस्त ब्याज दर दे रही है। इस बैंक में लोग एफडी करना सबसे ज्यादा पसंद करते है क्यूंकि ये एक सरकारी बैंक है।
हाल ही में एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है जिसके चलते बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपाजिट की ब्याज दर में इजाफा किया है जिसके बाद अब ग्राहकों को ये बैंक एफडी पर जबरदस्त ब्याज और रिटर्न देने का दावा करती है। आइए जानते है ये बैंक 1, 2 और 3 साल की एफडी पर कितना ब्याज ( FD Interest Rate ) दे रही है।
SBI FD Interest Rate
कार्यकाल | आम नागरिक | वरिष्ठ नागरिक |
1 साल की एफडी | 6.80 % | 7.30 % |
2 साल की एफडी | 7.00 % | 7.50 % |
3 साल की एफडी | 6.75 % | 7.25 % |
1 साल की Fixed Deposit में 2 लाख जमा पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर कोई भी व्यक्ति एसबीआई बैंक में 1 साल की एफडी ( Fixed Deposit ) में 2 लाख रुपये का निवेश करता है तो ये बैंक आम नागरिक को इस एफडी पर 6.80 फीसदी का सालाना ब्याज देती है जिसके हिसाब से 2 लाख जमा पर आपको 1 साल में कुल 13,951 रुपये का सिर्फ ब्याज देती है !
जो मैच्योरिटी पर 2,13,951 रुपये का रिटर्न देकर जाती है वही वरिष्ठ नागरिक को ये बैंक 1 साल में 15,005 रुपये का सिर्फ ब्याज देती जो मैच्योरिटी पर 2,15,005 रुपये का रिटर्न देकर जाती है।
Fixed Deposit – 2 साल की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
एसबीआई बैंक में आम नागरिक अगर 2 साल की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में 2 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे बैंक की तरफ से 7 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से उसे 2 साल में 29,776 रुपये का शरीफ ब्याज दिया जाता है जो मैच्योरिटी पर 2,29,776 रुपये का रिटर्न देकर जाता है।
वही अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इस बैंक में 2 साल की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में 2 लाख रुपये का निवेश करता है तो उसे बैंक की और से 7.50 फीसदी का ब्याज दिया जाता है जिसके हिसाब से उसे 2 साल में कुल 32,044 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलता है जो मैच्योरिटी पर 2,32,044 रुपये का रिटर्न देकर जाता है।
Fixed Deposit – 3 साल की एफडी पर मिलता 2 लाख जमा पर इतना ब्याज
यदि कोई भी व्यक्ति एसबीआई बैंक में 3 साल की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में 2 लाख रुपये का निवेश करता है तो ये बैंक आम नागरिक को इस एफडी पर 6,75 फीसदी का सालाना ब्याज देती है जिसके हिसाब से 2 लाख जमा पर आपको 1 साल में कुल 44,479 रुपये का सिर्फ ब्याज देती है !
जो मैच्योरिटी पर 2,44,479 रुपये का रिटर्न देकर जाती है वही वरिष्ठ नागरिक को ये बैंक 1 साल में 48,109 रुपये का सिर्फ ब्याज देती जो मैच्योरिटी पर 2,48,109 रुपये का रिटर्न देकर जाती है।