Fixed Deposit Interest Rate : पैसों का सही निवेश विकल्प में इंवेस्ट करके मोटा ब्याज कमाया जा सकता है। आज बाजार में अनेकों निवेश विकल्प मौजूद हैं। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एफडी (FD) बेस्ट ऑप्शन है। इसमें पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है। इस समय देश के दो बड़े बैंक एफडी पर शानदार ब्याज दे रहे हैं। चलिए जानते हैं SBI या HDFC कौन सा बैंक एफडी पर अधिक ब्याज की पेशकश कर रहा है।
जब भी बात निवेश की होती है तो हर कोई एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने की बात करता है। भारतीय लोग एफडी में सबसे ज्यादा निवेश करना पसंद करते हैं। उनका एफडी पर भरोसा है और एफडी (FD Interest Rate) पर गारंटीड ब्याज भी मिलता है इसके साथ ही पांच लाख रुपये तक का सिक्योर बीमा भी मिलता है। इसका मतलब यह है कि अगर बैंक डूब भी जाता है तो आपका पैसा सेफ रहेगा।
FD में पैसा लगाने से पहले जान लें ये बातें – 
अगर आप अपने पैसों फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में लगाने की सोच रहे हैं तो यह कदम उठाने से पहले आपको सबसे पहले सभी बैंकों की ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लेनी चाहिए। फिलहाल देश के अनेकों बैंक एफडी पर तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एफडी में निवेश करते समय कई बातों पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से लाखों रुपये का नुकसान हो सकता है। 
पांच लाख पर ये दो बैंक दे रहे ज्यादा ब्याज – 
आप किसी भी सरकारी या प्राईवेट बैंक एफडी (FD) में पैसा निवेश कर सकते हैं, लेकिन बैंक (Bank News) के सभी नियमों के बारे में जरूर पता कर लें। बैंक अपनी अलग अलग अवधि वाली एफडी में अलग अलग ब्याज दर से रिटर्न देते है। ऐसे में आपको एक ऐसे बैंक की एफडी में निवेश करना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें अधिक हों। मौजूदा समय में देश के दो सबसे बड़े सरकारी और प्राईवेट बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे हैं। इस लिस्ट में SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI FD Interest Rate) और HDFC है। आईये नीचे खबर में विस्तार से समझते हैं इन बैंकों की एफडी में पांच लाख रुपये निवेश करके कितना ब्याज कमा सकते हैं और कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज दे रहा है।
SBI बैंक की FD में 5 लाख निवेश करने पर मिलेगा इतना ब्याज – 
SBI बैंक अपने ग्राहकों को 1 साल की एफडी पर (FD interest rate) 6.25 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा हैं। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक की इस एफडी में 5 लाख रुपये लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर 5,31,990 रुपये मिलेंगे। इसमें से आपको 31990 रुपये ब्याज मिलेगा। 
SBI बैंक 2 साल वाली एफडी पर 6.45 प्रतिशत की ब्याज प्रदान कर रहा हैं। एसबीआई की इस एफडी में अगर पांच लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट 5,68,260 रुपये बनेगा। ऐसे में आप 2 साल में 68260 रुपये ब्याज कमा लेंगे।
SBI बैंक 3 साल की एफडी (FD) पर 6.30 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। यदि आप इस FD में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 6,03,131 रुपये राशि मिलेगी। इसका मतलब है कि आपको तीन साल में पांच लाख रुपये पर 1 लाख 3 हजार 131 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
SBI 5 साल की एफडी पर 6.05 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 6,75,088 रुपये मिलेंगे। ऐसे में आप पांच साल वाली एफडी (FD Rate) में पांच लाख निवेश करके 1 लाख 75 हजार 88 रुपये कमा लेंगे।
HDFC बैंक की FD में 5 लाख के निवेश करने पर ब्याज दर – 
HDFC बैंक भी SBI बैंक के समान 1 साल की अवधि वाली एफडी पर 6.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। अगर आप इस एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको कुल अमाउंट 5,31,990 रुपये मिलेगा। यानी आप 31 हजार 990 रुपये ब्याज कमा लेंगे। 
HDFC बैंक 2 साल की FD पर 6.45 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। यदि आप इस FD में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर कुल रकम 5,68,260 रुपये बनेगी। इसका मतलब है दो साल में 68 हजार 20 रुपये।
HDFC बैंक 3 साल की एफडी पर 6.45 प्रतिशत ब्याज प्रदान कर रहा हैं। अगर आप इस FD में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 6,05,809 रुपये मिलेंगे। ऐसे में 1 लाख 5 हजार 809 रुपये ब्याज मिलेगा। 
HDFC बैंक 5 साल की अवधि वाली FD पर एसबीआई बैंक से भी ज्यादा 6.40 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। इस एफडी में 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको मैच्योरिटी पर कुल रकम 6,86,822 रुपये मिलेगी। इसका मतलब यह हुआ है कि आपको 1 लाख 86 हजार 822 रुपये ब्याज मिलेगा।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		