Home Loan EMI Calculation : आज हर घर कोई अपना खुद का घर बनाना चाहता है। लेकिन बढ़ती महंगाई के इस दौर में यह इतना भी आसान नहीं है। लोग घर बनाने के लिए जीवन भर पूंजी जोड़ते हैं और कम पड़ने पर होम लोन या फिर अन्य लोन का सहारा लेते हैं। होम लोन (Home Loan) लंबी अवधि का बड़ा कर्ज होता है। होम लोन लेने का फैसला कई चीजों को ध्यान में रखकर लिया जाता है। जल्दबाजी या फिर आपकी छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। अगर आप लंबे समय के लिए 50 लाख का होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी।
मौजूदा समय में प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से वद्धि हो रही है पिछले कुछ ही सालों में रियल एस्टेट (real estate) बाजार में जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिली है। जिसके चलते आम लोगों के लिए घर या प्रॉपर्टी खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। अपने सपनों का आशियाना बनाने के लिए इंसान जिंदगी भर सेविंग करता है। और अगर बजट कम पड़ता भी है तो लोन का सहारा लेते हैं।
यदि आप भी किसी बडे़ शहर में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको होम लोन की आवश्कता पडेंगी। वैसे तो आप होम लोन (Home Loan) के लिए किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हैं। बैंक आपकी सैलरी, सिबिल स्कोर और कई अन्य डॉक्यूमेंट देखने के बाद लोन को अप्रूव करते हैं। आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI Home Loan Interest Rates) से होम लोन लेने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई (EMI) चुकानी होगी और आपको लोन पर कुल कितना ब्याज चुकाना होगा। इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।
कैसे मिलेगा होम लोन –
बता दें कि आपको होम लोन मिलेगा या नहीं या फिर कितनी ब्याज दरों पर मिलेगा यह आपके सिबिल स्कोर (CIBIL Score) पर निर्भर करता है। यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो आपको होम लोन आसानी से कम ब्याज दर पर मिले जाएगा। लेकिन यदि आपका सिबिल स्कोर डाउन (CIBIL score down) होता है या फिर खराब है तो होम लोन पर आपको अधिक इंटरेस्ट चुकाना होगा और लोन मिलने में भी दिक्कत आ सकती है।
वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को 8.5 फीसदी की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन (home loan interest rates) दे रहा है। बैंक अपने ग्राहकों से होम लोन एप्लिकेशन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में भी कुछ चार्ज करती है। अलग-अलग बैंक, प्रोसेसिंग फीस (Home Loan Processing Fees) के रूप में अलग-अलग अमाउंट चार्ज करती हैं।
50 लाख के होम लोन पर हर महीने कितनी चुकानी होगी EMI –
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 30 वर्ष के लिए 50 लाख रुपये तक का होम लोन ले रहे हैं तो आपको मंथली 38,446 रुपये की ईएमआई (EMI) चुकानी होगी। वहीं यदि आप 25 वर्ष के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन (Home Loan) लेते हैं तो आपको मंथली 40,261 रुपये और 20 साल के लोन लेते हैं तो हर महीने आपको 43,391 रुपये की किस्त भरनी होगी।
30 साल के लिए 50 लाख का लोन (bank Loan) लेने पर आपको कुल 88,40,443 रुपये का ब्याज चुकाना होगा। 25 साल के लोन पर आपको कुल 70,78,406 रुपये का ब्याज भरना होगा और 20 साल के लोन पर आपको कुल 54,13,879 रुपये का लोन चुकाना होगा।