SBI Bank : तकनीकी विकास के साथ-साथ फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं ! जालसाज अलग-अलग तरीके से यूजर्स को फँसाते हैं ! ऐसे मोबाइल यूजर्स को खुद ही सतर्क रहना चाहिए ! किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए ! बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है !
उन्हें रिवार्ड प्वाइंट रिडीम से जुड़े स्कैम से सतर्क रहने की सलाह दी है ! दरअसल, स्कैमर्स ग्राहकों को फर्जी एसएमएस और APKs एसएमएस या व्हाट्सऐप पर भेज रहे हैं ! मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं ! अकाउंट भी खाली हो सकता है !
इस मैसेज में लिखा है कि, “प्रिय ग्राहक अकाउंट योनो एसबीआई नेट बैंकिंग रिवर्ड प्वाइंट आज एक्सपायर हो जाएगा ! कैश रिडीम करने के लिए लिंक पर क्लिक करें !” तो आइये जानतें हैं इन सब से कैसे बचा जा सकता हैं ! आइये जानें….
SBI Bank Customers Alert – एसबीआई ने क्या कहा?
एसबीआई बैंक ने सोशल मीडिया “X” पर एक पोस्ट साझा किया है ! जिसमें ग्राहकों को मिलने वाले योनो नेट बैंकिंग रिवर्ड प्वाइंट एक्सपायर होने वाले मैसेज को फेक बताया है ! बैंक ने कहा, “कृपया ध्यान दें एसबीआई कभी भी ऐसे मैसेज और APKs एसएमएस पर नहीं भेजता है ! ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, न ही फाइल डाउनलोड करें !”
State Bank of India – ग्राहक क्या करें क्या न करें? जानें
किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त एसएमएस या व्हाट्सऐप मैसेज में दिए लिंक पर क्लिक न करें ! ऐसे फाइल को भी डाउनलोड न करें ! सरकार ने एसबीआई बैंक के ग्राहकों को विश्वसनीय सोर्स जैसे कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर एसबीआई से जुड़े एप्स को इंस्टॉल करने की सलाह दी है !
एसबीआई रिवर्ड प्वाइंट के लिए ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट www.rewardz.sbi पर विजिट कर सकते हैं ! या फिर वेरिफाइड रिवार्ड कस्टमर केयर 1800-209-8500 पर संपर्क कर सकते हैं ! कोई भी संदिग्ध मैसेज का कॉल की रिपोर्ट बैंक को करें !