Cheap Home Loan : होम लोन की ब्याज दरें इतनी अधिक होती हैं कि हर महीने भारी भरकम ईएमआई चुकाना लोनधारक के लिए मुश्किल हो जाता है। SBI, PNB, ICICI और HDFC बैंकों ने होम लोन (Home loan EMI) की ब्याज दरें चेंज की हैं। अगर आप सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो यहां जरूर चेक कर लें कि कौन सा बैंक (bank loan news) सबसे कम ब्याज पर लोन दे रहा है।
होम लोन लेकर घर खरीदना उस समय बड़ी चुनौती बन जाता है जब अधिक ब्याज होने के कारण लोन चुकाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर कम ब्याज दर पर होम लोन (low interest rate home loan) का विकल्प मिले तो सोने पर सुहागा कहा जाएगा।
हाल ही में चार बड़े बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें बदली हैं। इनमें SBI, HDFC, PNB और ICICI बैंक शामिल हैं। आइये जानते हैं इनमें से कौन सा बैंक सबसे कम ब्याज दरों पर होम लोन (home loan tips) प्रोवाइड करवा रहा है।
इसी महीने से घटाई होम लोन पर ब्याज दरें
होम लोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इसी महीने से कई बैंकों सहित हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने होम लोन पर ब्याज (interest rate on home loan) दरें घटा दी हैं। आप अब सस्ता होम लोन लेकर अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं।
SBI से मिल जाएगा सबसे सस्ता होम लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) इस समय सैलरीड पर्सन के लिए 8.35 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन (SBI home loan interest rates) दे रहा है। महिलाओं के लिए तो 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी है।
देश के इस सबसे बड़े बैंक ने होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस (SBI home loan processing fees) भी कम की है। यानी अब लोन चुकाने के लिए कम ब्याज, आसान नियम व शर्तें लागू हैं। पहली बार होम लोन लिया है तो बैलेंस ट्रांसफर करवा सकते हैं।
PNB में इतनी हैं ब्याज दरें
होम लोन पर पंजाब नेशनल बैंक 8.40 प्रतिशत ब्याज दर (PNB home loan interest rates) पर होम लोन दे रहा है। पीएनबी से सरकारी कर्मचारी विशेषकर लाभ पा सकते हैं।
HDFC व ICICI बैंक में ब्याज दरें
HDFC और ICICI बैंक (ICICI Bank home loan interest rates) की होम लोन पर अब शुरुआती ब्याज दरें 8.40 प्रतिशत सालाना हैं। इन बैंकों से आप आसान प्रोसेस के साथ फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों तरह की ब्याज दरों पर ऑनलाइन ही लोन ले सकते हैं।
अगर आप टॉपअप लोन (top loan) लेना चाहते हैं तो यह सुविधा भी मिलेगी। घर की मरम्मत के लिए ये लोन आसानी से ले सकते हैं। हालांकि सिबिल स्कोर (cibil score) और आय का रोल रहेगा।
BOB की होम लोन पर ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) 8.45 प्रतिशत ब्याज दर पर होम लोन (BOB home loan interest rates) दे रहा है। यह बैंक फ्लोटिंग रेट वाले लोन पर अब समय से पहले लोन चुकता करने पर कोई चार्ज नहीं लेता। आप बैलेंस ट्रांसफर (loan transfer rules) की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।
एक्सिस बैंक में इतनी हैं ब्याज दरें
एक्सिस बैंक इस समय 8.50 प्रतिशत की शुरुआती दर पर होम लोन (Axis Bank home loan interest rates) प्रोवाइड करवा रहा है। युवाओं के लिए फ्लेक्सीबल EMI ऑप्शन व जल्दी लोन मिलने की सुविधा भी है। टॉपअप लोन (topup loan) की सुविधा भी यह बैंक दे रहा है।
LIC हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की ब्याज दरें
LIC हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) की ओर से 8.50 प्रतिशत की दर से होम लोन (LIC Housing Finance home loan interest rates) दिया जा रहा है। यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी 30 साल तक के लोन के लिए ज्यादातर लोन (loan from LIC Housing Finance) देती है। इसका फायदा भी आप उठा सकते हैं व खुद का घर खरीद सकते हैं।
कैसे तय करें लोन लेने का निर्णय
जब भी आप लोन लें तो संबंधित बैंक (bank loan news) की ब्याज दरें, अवधि आदि देखते हुए पूरी ईएमआई की कैलकुलेशन जरूर कर लें। यह आपके बजट, सैलरी (loan on salary) आदि में फिट बैठ रही है और आसानी से लोन व ईएमआई (homeloan EMI) चुकाने की परिस्थितियां बन रही हैं तो वहीं से लोन लेने का विचार करें, या वित्तीय विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं। सही निर्णय आपके लाखों रुपये बचा सकता है।