Bank News – बैंक खाताधारकों के लिए जरूरी खबर। अब एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने पर इतने चार्ज देना होगा। दरअसल आपको बता दें कि बैंक में खाता खुलवाने पर कई सुविधाओं पर शुल्क नहीं लगता, लेकिन कुछ सेवाओं पर चार्ज वसूला जाता है-
बैंक में खाता खुलवाने पर कई सुविधाओं पर शुल्क नहीं लगता, लेकिन कुछ सेवाओं पर चार्ज वसूला जाता है। यह जानना आवश्यक है कि कौन-सी सुविधाओं पर बैंक कितना शुल्क लेता है। प्रमुख बैंकों जैसे SBI, HDFC, PNB और ICICI द्वारा विभिन्न चार्ज और सुविधाओं की जानकारी आवश्यक है, ताकि ग्राहकों को सही फैसले लेने में मदद मिले।
डेबिट कार्ड पर कितना लगता है शुल्क-
अधिकांश डेबिट कार्ड खाताधारकों के लिए मुफ़्त हैं, लेकिन कुछ मामलों में, जारी करने या कार्ड से जुड़ने का शुल्क, वार्षिक शुल्क और कार्ड बदलने का चार्ज आदि वसूला जाता है।
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कुछ डेबिट कार्ड्स के ज्वाइनिंग चार्ज 300 रुपये तक हैं, सालाना शुल्क 125 से 350 रुपये के बीच होता है, और रिप्लेसमेंट चार्ज 300 रुपये है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कुछ डेबिट कार्ड्स के लिए ज्वाइनिंग शुल्क 250 रुपये, सालाना शुल्क 500 रुपये और रिप्लेसमेंट चार्ज 150 रुपये है।
इसी तरह, HDFC बैंक के डेबिट कार्ड (Debit card) के ज्वाइनिंग और सालाना चार्ज 250 रुपये से 750 रुपये तक है और कार्ड बदलने का शुल्क करीब 200 रुपये है। वहीं ICICI बैंक के लिए अलग-अलग डेबिट कार्ड (Debit card) के लिए ज्वाइनिंग फीस 1999 रुपये तक है। डेबिट कार्ड की सालाना फीस 99 रुपये से लेकर 1499 रुपये है। बता दें कि सभी बैंक पिन के डुप्लीकेट/रीजनरेशन के लिए 50 रुपये चार्ज करते हैं।
मिनिमम बैलेंस की आवश्यता-
SBI के रेगुलर सेविंग अकाउंट (saving account) के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक बचत खातों में त्रैमासिक औसत शेष नहीं बनाए रखने के 400 रुपये से लेकर 600 रुपये तक का चार्ज करता है।
वहीं HDFC बैंक के नियमित बचत खाते के लिए औसत मासिक शेष के आधार पर, न्यूनतम औसत शेष राशि के रखरखाव के लिए जुर्माना 150 रुपये से 600 रुपये तक है। इसी तरह, मिनिमम बैलेंस मेंटेन (minimum balance maintain) नहीं होने पर ICICI बैंक मासिक औसत के आधार पर राशि का 6 प्रतिशत या 500 रुपये जो भी कम हो चार्ज करता है।
ATM चार्ज कितना वसूल करते हैं बैंक-
एसबीआई ग्राहकों (SBI Customers) को महीने में छह बार से अधिक एसबीआई एटीएम का उपयोग करने पर 10 रुपये और अन्य बैंकों के एटीएम के लिए 20 रुपये चार्ज किया जाता है। वहीं, पीएनबी बैंक (PNB Bank) में यदि ग्राहक महीने में 5 बार से ज्यादा पीएनबी एटीएम का इस्तेमाल करते हैं, तो 10 रुपये का चार्ज लगता है, और अन्य बैंकों के एटीएम पर 20 रुपये।
इसी प्रकार, HDFC बैंक किसी HDFC बैंक के एटीएम (ATM) से महीने में पांच बार से अधिक एटीएम से नकदी निकालने और दूसरे बैंक के एटीएम का तीन बार से अधिक उपयोग करने पर 21 रुपये चार्ज करता है। ICICI बैंक की ओर से एक महीने में पांच बार से अधिक और एक अलग बैंक के एटीएम पर तीन बार से अधिक एटीएम उपयोग करने पर 21 रुपये का फ्लैट चार्ज वसूल किया जाता है।
डुप्लीकेट स्टेटमेंट के लिए चार्ज-
अगर बैंक की ओर से डुप्लीकेट स्टेटमेंट (bank duplicate statement) की मांग की जाती है तो सभी बैंक एक कॉपी पर 100 रुपये का चार्ज वसूल करते हैं।