SBI PPF Account Calculator : आज के समय में हर नौकरी पैसा इंसान अपनी सैलरी में से थोड़ी-थोड़ी बचत कर कोई ऐसी जगह निवेश करना चाहता है जहां उसे अपने भविष्य के लिए अच्छा रिटर्न मिल सके। ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही कोई निवेश की योजना बना रहे हैं तो स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से एक खास स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) है।
SBI PPF Account Calculator
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) देश की जानी-मानी सरकारी बैंक है इस बैंक में आपका था पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। आपको बता दे कि अगर आप एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपको कुछ सालों के बाद इस पर अच्छा लाभ मिलता है।
यह सरकारी योजना है इसीलिए इसमें निवेश पर किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं अगर आप एसबीआई पीपीएफ स्कीम में हर साल 90000 रुपए जमा करते हैं तो आपको 15 साल के बाद कितना फायदा मिलता है आइये बताते हैं।
SBI PPF Account
एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( SBI Public Provident Fund ) एक सेविंग स्कीम है जिसमें आपको हर साल अपना पैसा जमा करना होता है इसमें आपको जमा किए गए पैसों पर अच्छा ब्याज मिलता है और एसबीआई में पीपीएफ खाता ( PPF Account ) खोलना भी बहुत आसान है।
इसके लिए आप अपने नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर इसका खाता खुलवा सकते हैं आपको सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी।
SBI PPF Scheme Calculator
अगर आप एसबीआई पीपीएफ स्कीम ( SBI PPF Scheme ) में हर साल 90,000 रुपये जमा करते हैं तो यह जाम आपके 15 साल तक करना होता है इस पर आपको 7.1% के हिसाब से ब्याज का लाभ दिया जाता है।
यानी 15 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि कुल ₹13,50,000 होती है है इस हिसाब से आपको 10,90,926 रुपये ब्याज के रूप में दिए जाते हैं और एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( SBI Public Provident Fund ) स्कीम की मैच्योरिटी यानी 15 साल पूरे होने पर कुल 24,40,926 रुपये रिटर्न किए जाते हैं।
SBI Public Provident Fund
एसबीआई पीपीएफ़ स्कीम ( SBI PPF Scheme ) में आपको हर साल ब्याज मिलता है जो आपके मैच्योरिटी लाभ में जुड़ने जाता है या प्रक्रिया लगातार 15 साल तक चलती है।
अगर आपको ऐसी स्कीम के तलाश में है जिसमें आपका भविष्य के लिए पैसा बच सके तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की है स्कीम आपके लिए एक फायदे का सौदा है।
क्योंकि जिस स्कीम में आप हर साल 90,000 रुपये जमा कर 15 साल में अपने लिए 24 लाख रुपये की नगद राशि तैयार कर सकते हैं। एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम ( SBI Public Provident Fund ) से आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं और अपने परिवार के आर्थिक स्थिति को भी।