वैसे तो सरकार देश के नागरिको के लिए तरह तरह की सेविंग स्कीम्स चलाती है ! जिसमे नागरिक अपनी बचत के पैसे निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते है ! आज हम एक ऐसी ही पॉपुलर स्कीम के बारे में बात करने वाले है ! जिसमे आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा ! हम बात कर रहे है पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना के बारे में !
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में कोई भी नागरिक खाता खुलवा कर निवेश शुरू कर सकता है ! यह एक सुरक्षित माने जाने वाला निवेश विकल्प है ! यह काफी फेमस स्मॉल सेविंग स्कीम कहलाती है !
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम उन नागरिको के लिए सबसे शानदार स्कीम है ! जो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते है ! अगर आप भी अपने पैसे को अधिक समय के लिए इन्वेस्ट करना चाहते है ! तो यह आपके लिए शानदार स्कीम है !
Public Provident Fund – SBI पीपीएफ स्कीम
अगर आप इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना में निवेश करना चाहते है ! तो पोस्ट ऑफिस या स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खुलवा सकते है ! वर्तमान समय में स्टेट बैंक की और से पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम पर 7.1% की दर से ब्याज दिया जा रहा है ! भारतीय स्टेट बैंक ने कुछ वक्त पहले ही खाताधारकों को ऑनलाइन PPF अकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान की है !
SBI PPF Scheme – इतने रूपए से निवेश शुरू
एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है ! आप इसमें 100 रूपए से खाता खुलवाकर निवेश की शुरुआत कर सकते है ! और अधिकतम निवेश के तौर पर एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है ! इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम की मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है ! हालांकि, इसे आप पांच-पांच साल के लिए दो बार आगे बढ़ा सकते हैं !
State Bank of India – टैक्स छूट का लाभ
अगर कोई नागरिक पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश कर रहा है ! तो उसे कई फायदे मिल सकते है ! सबसे पहले तो इस पीपीएफ स्कीम में निवेश कर आप इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं !
साथ ही आप इसके जरिए लोन भी ले सकते हैं ! और भारतीय स्टेट बैंक की इस खास स्कीम में नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध है ! और अगर आप किसी वजह से खाते से ट्रांसफर करना चाहते है ! तो आसानी से कर सकते है, इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा !
Public Provident Fund – 10,000 के निवेश पर मिलेगा इतना रिटर्न
जैसे की आपको पता है इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में आप एक साल में 1.5 लाख रूपए तक निवेश कर सकते है ! तो अगर आप हर महीने अपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट में 10 हजार रूपए का निवेश करते है ! तो 15 सालो के निवेश के बाद अच्छा फंड हासिल कर सकते है !
एसबीआई पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप एक महीने में 10,000 रूपए का निवेश करते है ! तो एक साल में आपका निवेश 1,20,000 रूपए होगा ! और 15 सालो में कुल निवेश 18,00,000 रूपए हो जाएगा ! आपके द्वारा निवेश की गयी इस राशि पर भारतीय स्टेट बैंक की और से 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा !
तो कैलकुलेशन के हिसाब से 15 सालो की मैच्योरिटी के बाद आपको 32,54,567 रूपए की राशि मिलेगी ! जिसमे से केवल ब्याज से 14,54,567 रूपए की कमाई होती हैं ! इस तरह आप छोटी से रकम से कुछ हो सालों में लाखो का फंड इकठ्ठा कर सकते है !