वर्तमान समय में निवेश करने के हिसाब से बहुत से ऑप्शन मौजूद है ! जिनमे आप निवेश करके आसानी से शानदार मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं ! लेकिन इन स्कीमों में निवेश किया गया पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित और गारंटी से रिटर्न मिलेगा या नहीं इस बात की जवाबदारी नहीं होती है
क्योंकि बहुत सी इसकी में बाजार से लिंक्ड होती हैं इसीलिए ज्यादातर लोग सुरक्षित जगह पर निवेश करना पसंद करते हैं ! ताकि उनका निवेश किया गया पैसा सुरक्षित और गारंटी के साथ रिटर्न प्राप्त हो ! तो इसलिए हम आप सभी को भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं !
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करके आप शानदार मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं ! तो चलिए आप सभी को बताते हैं कि एसबीआई पीपीएफ स्कीम में 2000, 3000 और ₹5000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न ! तो चलिए जानते हैं विस्तार से….
SBI Public Provident Fund स्कीम की ब्याज दर
एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम एक प्रकार की स्मॉल सेविंग स्कीम है ! जिसमें निवेश करने पर शानदार रिटर्न प्राप्त होता है ! क्योंकि इस स्कीम में वर्तमान समय में 7.1 फ़ीसदी की सालाना ब्याज दर दी जा रही है ! इसी ब्याज दर के हिसाब से निवेश किए गए पैसे पर ब्याज प्राप्त होता है ! लेकिन सरकार के द्वारा समय-समय पर ब्याज दर में संशोधन किया जाता है !
State Bank Of India PPF – निवेश करने की समय सीमा
अगर कोई व्यक्ति एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करना चाहता है ! तो यह एक लंबी अवधि वाली स्कीम है यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपने पैसों को लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं ! एसबीआई पीपीएफ स्कीम 15 साल में मैच्योर होने वाली स्कीम है ! खाताधारक को 15 साल के बाद मैच्योरिटी पर ब्याज सहित पैसा मिलता है !
अगर कोई व्यक्ति मैच्योरिटी के बाद भी निवेश करना जारी रखना चाहता है ! तो वह एसबीआई पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम को 5 साल के लिए और एक्सटेंशन करवा सकता है ! इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उसे स्कीम की मैच्योरिटी के 12 महीने पहले यह जानकारी देना होता है ! तभी वह इस सुविधा का लाभ ले पता है !
Public Provident Fund – 2000 के निवेश पर रिटर्न
भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर आप ₹2000 हर महीने निवेश करते हैं ! तो इस हिसाब से आप 1 साल में 24000 रुपए का निवेश करते हैं ! और पूरे 15 सालों में आपका कुल निवेश 360000 रुपए हो जाता है ! इस निवेश किए गए पैसे पर 7.01 फीसदी की चक्रवृद्धि ब्याज दर दी जाती है !
जिस हिसाब से निवेश किए गए पैसे पर 2,90,913 रुपए का ब्याज प्राप्त होता है ! और एसबीआई पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट 6,50,913 रुपए का फंड प्राप्त होता है !
State Bank Of India PPF – 3000 के निवेश पर रिटर्न
भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर आप ₹3000 हर महीने निवेश करते हैं ! तो इस हिसाब से आप 1 साल में 36,000 रुपए का निवेश करते हैं ! और पूरे 15 सालों में आपका कुल निवेश 5,40,000 रुपए हो जाता है ! इस निवेश किए गए पैसे पर 7.01 फीसदी की चक्रवृद्धि ब्याज दर दी जाती है !
जिस हिसाब से निवेश किए गए पैसे पर 4,36,370 रुपए का ब्याज प्राप्त होता है ! और एसबीआई पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट 9,76,370 रुपए का फंड प्राप्त होता है !
Public Provident Fund – 5000 के निवेश पर रिटर्न
भारतीय स्टेट बैंक की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में अगर आप ₹5000 हर महीने निवेश करते हैं ! तो इस हिसाब से आप 1 साल में 60,000 रुपए का निवेश करते हैं ! और पूरे 15 सालों में आपका कुल निवेश 9 लाख रुपए हो जाता है ! इस निवेश किए गए पैसे पर 7.01 फीसदी की चक्रवृद्धि ब्याज दर दी जाती है !
जिस हिसाब से निवेश किए गए पैसे पर 7,27,284 रुपए का ब्याज प्राप्त होता है ! और एसबीआई पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट 16,27,284 रुपए का फंड प्राप्त होता है !