School Holiday :सिंतबर के माह में भी देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। इस बरसाती मौसम और झमाझम बारिश का असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है। देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टियों (School Holiday Extended) को लेकर फैसला सुनाया गया है। आइए खबर में जानते हैं कि देश के किन हिस्सों में कितने दिन स्कूलों की छुट्टी रहने वाली है।
कई राज्यों में एक दिन भी धूप की चमक देखने को नहीं मिल रही है और इस लगातार बारिश के चलते और बिगड़ते मौसम ( heavy rain) के हालात को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। इस झमाझम बारिश के चलते लोगों के जनजीवन को काफी नुकसान पहुंचा है। अब इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ने लगा है। देश के कई हिस्सों में बिगड़ते मौसम को देखते हुए यह आदेश किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने दिए पंजाब के स्कूलों को लेकर आदेश
बात करें पंजाब (Punjab School Holiday) की तो यहां 3 सिंतबर तक छुट्टी की घोषणा की गई थी, लेकिन बिगड़ते हालातों को देखते हुए 7 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है। वहीं पंजाब में अब स्कूल 8 सितंबर को खुलेंगे। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि इस समय में राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति बिगड़ रही है।
राज्य में स्कूल बंद की घोषणा शिक्षा मंत्री की ओर से की गई है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) के निर्देशानुसार, बाढ़ की स्थिती पर गौर करते हुए पंजाब के सभी सरकारी व सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय तथा पॉलिटेक्निक को 7 सितंबर 2025 तक बंद रहने का आदेश दिया है।
हिमाचल प्रदेश में कब तक रहेगी छुट्टी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Rain Alert) में भारी बारिश और भूस्खलन को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है, उसको देखते हुए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट को बंद रहने का आदेश दिया है और इन्हें 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी। संचालित की जाएंगी। बीते दिनों सरकार ने ये आदेश जारी किए है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh School Holidays) के कई जिलों में 3 और 4 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की गई है, लेकिन लगातार भारी बारिश और उत्पन्न तबाही के चलते अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है।
यूपी में भी बंद रहेंगे स्कूल
हालांकि इस अवधि में शिक्षकों और कर्मचारियों का स्कूल या कॉलेज में मौजुद होना जरूरी नहीं है। बस जरूरत हो तो शिक्षण कक्षाएं ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड के माध्यम से चलाई जा सकती हैं। वहीं, बात करें यूपी की तो यूपी में झमाझम बारिश (UP Rain) के चलते प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था। गाजियाबाद में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि आज 3 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल (Schools closed in UP) को बंद रखा जाए।
हरियाणा और चंडीगढ़ में आदेश जारी
हरियाणा (Haryana me School Holidays) के झज्जर जिले में भी भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिती बन गई है, जिसके चलते जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज 3 सिंतबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। वहीं, चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से भी 3 सितंबर को स्कूलों को बंद (Haryana Schools closed) करने को लेकर आदेश दिए गए हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूल प्रशासन गैर-शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षकों को बुलाया जा सकता है।
उत्तराखंड़ के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
उत्तराखंड (Uttrakhand ka Mausam ) की बात करें तो यहां चमोली और नैनीताल, चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर आसार जताए गए हैं, जिस पर गौर करते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने 3 सितंबर 2025 यानी आज बुधवार को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।