School Holiday: मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए मार्च 2025 का महीना अवकाशों से भरपूर रहा है. इस महीने के अंत में लगातार अवकाशों की घोषणा ने जहां एक ओर सरकारी अमले को खुशी दी है वहीं दूसरी ओर किसान समुदाय के समक्ष कुछ चुनौतियाँ भी खड़ी कर दी हैं.
अवकाश की लिस्ट और किसानों पर असर
मार्च के अंतिम तीन दिनों में सरकारी कर्मचारियों को विशेष अवकाश दिया गया है जिसमें 29, 30 और 31 मार्च शामिल हैं. इस दौरान ईद-उल-फितर के मौके पर छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके अलावा, प्रदेशभर की मंडियों में भी लगातार चार दिनों तक कामकाज बंद रहने की सूचना दी गई है जो किसानों के लिए कठिनाइयों का सबब बन सकता है.
मंडियों में अवकाश
मध्यप्रदेश की कृषि उपज मंडियों में 29 मार्च से 1 अप्रैल तक अवकाश रहेगा. इस दौरान मंडियों में किसी भी प्रकार का कामकाज नहीं होगा. 29 मार्च को अमावस्या के कारण कई मंडियां बंद रहेंगी, हालांकि भोपाल की कृषि उपज मंडी खुली रहेगी. इसके बाद के दिनों में रविवार और ईद की छुट्टी के कारण मंडियां बंद रहेंगी और 1 अप्रैल को बैंक क्लोजिंग के चलते भी मंडियों में कामकाज ठप रहेगा.
किसानों की बढ़ती दिक्कतें और मंडी प्रशासन की तैयारियां
इन अवकाशों के चलते मंडियों में नीलामी का कार्य प्रभावित होगा, जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी असुविधा होगी. मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने इस बारे में किसानों को पहले ही सूचित कर दिया है ताकि वे अपनी उपज की बिक्री की योजना उसी अनुसार बना सकें.