School Holiday: देश इस समय भीषण गर्मी और भारत-पाक तनाव जैसी दोहरी चुनौतियों से जूझ रहा है. जिसका सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से लेकर पश्चिम बंगाल तक स्कूलों में छुट्टियों और कक्षाओं की व्यवस्था को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं.
दिल्ली में 11 मई से 51 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां
राजधानी दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 11 मई से 30 जून 2025 तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई है. यानी कुल 51 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे. यह आदेश निजी स्कूलों पर लागू नहीं होता. लेकिन मौसम की गंभीरता को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं.
छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं भी होंगी
छुट्टियों के बावजूद छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए कक्षा 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए रेमेडियल क्लासेस आयोजित की जाएंगी. ये क्लासेस 13 मई से 31 मई तक सुबह 7:30 से 10:30 बजे तक होंगी ताकि दोपहर की गर्मी से बचा जा सके.
गणित और विज्ञान अनिवार्य होंगे. जबकि तीसरा विषय स्कूल की आवश्यकता के अनुसार तय किया जाएगा.
660 स्कूलों और 40 बाजारों में मॉकड्रिल की तैयारी
भारत-पाक तनाव के बीच, दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है. राजधानी के 660 स्कूलों और 40 प्रमुख बाजारों में मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है. इसका उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों में तैयार करना है.
पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह पहले शुरू होंगी छुट्टियां
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी 9 मई से गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है. यह निर्णय मौसम विभाग और सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी को देखते हुए एक एहतियाती कदम के रूप में लिया गया है. राज्य सरकार चाहती है कि बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए.
दिल्ली के निजी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू
दिल्ली के कई प्रमुख निजी स्कूलों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी हैं. वसंत कुंज का डीपीएस, पश्चिम विहार का इंद्रप्रस्थ वर्ल्ड स्कूल और क्वीन मेरी स्कूल जैसे संस्थानों ने शुक्रवार से ही वर्चुअल मोड में पढ़ाई शुरू कर दी है. इन स्कूलों का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए बिना देरी किए ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई.