Senior Citizen – रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन्स के लिए बड़ी खबर। रेलवे में सीनियर सिटीजन्स को मार्च 2020 से पहले 40% तक की छूट मिलती थी, जिसे कोरोना महामारी के दौरान रोक दिया गया। महामारी खत्म होने के बाद यह छूट बहाल होने की उम्मीद थी, लेकिन अब कहीं जाकर इस पर सरकार का जवाब आया हैं-
रेलवे में सीनियर सिटीजन्स (senior citizen train ticket discount) को मार्च 2020 से पहले 40% तक की छूट मिलती थी, जिसे कोरोना महामारी के दौरान रोक दिया गया। महामारी खत्म होने के बाद यह छूट बहाल होने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इसे लेकर बार-बार सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में यह सवाल संसद में भी पूछा गया, जिसका जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने दिया।
भारतीय रेलवे ने बताया कि वह हर वर्ग और उम्र के लोगों को किफायती सेवाएं देने का प्रयास करता है। वर्ष 2023-24 में, रेलवे ने यात्रियों के टिकटों पर 60,466 करोड़ रुपये की बड़ी सब्सिडी दी। इसका अर्थ है कि औसतन हर यात्री को उनके किराए में 45 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई। यह रेलवे की सेवाओं को आम जनता के लिए सुलभ बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस दौरान सांसदों ने रेलवे की स्थाई समिति की सिफारिशों के बारे में भी पूछा। जिसके जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि “रेलवे की समिति ने सुझाव दिया है कि सीनियर सिटीजन्स को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी में सब्सिडी देने की समीक्षा की जाए और इस पर विचार किया जाए।”
हालांकि, रेल मंत्री ने यह नहीं बताया कि इस पर सीनियर सिटीजन्स को छूट दी जाएगी या नहीं। वहीं जब रेल मंत्री से सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizens to Railway Minister) को दी जाने वाली सब्सिडी को बहाल न करने और उसके कारणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसका भी जवाब दिया।
अलग-अलग श्रेणियों में दी जा रही रियायतें-
यात्रियों को किराए में करीब 45% की छूट दी जा रही है। इसका मतलब है कि ₹100 की सर्विस लागत पर, टिकट की कीमत केवल ₹55 है। यह सब्सिडी (subscidy) सभी यात्रियों को मिलती है। इसके अलावा, चार तरह के दिव्यांगजनों, 11 तरह के मरीजों, और आठ तरह के छात्रों सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत कई अतिरिक्त रियायतें भी उपलब्ध हैं।
केरल से कांग्रेस सांसद डॉ. जॉन ब्रिटास (Congress MP from Kerala Dr. John Brittas) और मिलिंद मुरली देवड़ा सहित कई सांसदों ने यह सवाल उठाया था कि क्या रेलवे बुजुर्ग यात्रियों को रियायती किराए को बहाल करने की योजना बना रही है। रेल मंत्री के जवाब में, सब्सिडी को पुनः शुरू करने या न करने की कोई सीधी पुष्टि नहीं मिली।
