Senior Citizen – भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए रेल यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने हेतु कई सुविधाएं प्रदान की हैं. इस कड़ी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा में एक और अहम जानकारी दी है… जिससे यात्रियों के लिए जान लेना बेहद जरूरी है-
भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिक यात्रियों के लिए रेल यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने हेतु कई सुविधाएं प्रदान की हैं. इसमें कोचों में निचली बर्थों का आरक्षण और अलग आरक्षण केंद्र शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच, दिसंबर 2024 तक, लगभग 2357.8 करोड़ यात्रियों ने भारतीय रेलवे से यात्रा की. (Railway News)
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने राज्यसभा में बताया कि रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों, विशेषकर 45 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं के लिए निचली बर्थ स्वचालित रूप से आवंटित करने का प्रावधान किया है. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए लागू होगी, जिन्होंने कोई विकल्प नहीं दिया है. हालांकि, यह बुकिंग (booking) के समय उपलब्धता पर निर्भर करता है। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करना है.
वैष्णव ने कहा, “वरिष्ठ नागरिकों में 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिला यात्रियों और गर्भवती महिलाओं के लिए स्लीपर श्रेणी में प्रत्येक कोच में छह से सात निचली बर्थ, वातानुकूलित 3 टियर (3एसी) में प्रत्येक कोच में चार से पांच निचली बर्थ और वातानुकूलित 2 टियर (2एसी) श्रेणियों में प्रत्येक कोच में तीन से चार निचली बर्थ (ट्रेन में उस श्रेणी के डिब्बों की संख्या के आधार पर) का संयुक्त आरक्षण कोटा निर्धारित करना, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों या गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन में खाली होने वाली निचली बर्थ का आवंटन, रेलवे के उपनगरीय खंडों पर द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे में वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रावधान किया गया है.
रेलवे समाज के सभी वर्गों को सस्ती सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है और 2022-23 में यात्री टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी. वैष्णव ने कहा कि रेलवे में यात्रा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को औसतन 46 प्रतिशत की रियायत दी जाती है.
यात्री आरक्षण प्रणाली-
रेलवे वरिष्ठ नागरिकों से प्राप्त आरक्षण संबंधी अनुरोधों के निपटान के लिए विभिन्न यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) केन्द्रों पर अलग-अलग काउंटर उपलब्ध करा रहा है, जो मांग के स्वरूप और काउंटरों की उपलब्धता पर निर्भर है.
बैटरी चालित वाहन-
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, बीमार यात्रियों और गर्भवती महिलाओं (pregnant womens) के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बैटरी चालित वाहनों (BOVs) का प्रावधान शुरू किया गया है.
व्हील चेयर सुविधा-
भारतीय रेलवे वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध करा रही है (Indian Railways is providing wheelchairs for senior citizens and disabled people)। विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर और आई हेल्प बूथ की सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं। रेलवे का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराना है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में यात्रियों के टिकटों पर 56,993 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी गई है.