Share Market : Suzlon और Zomato भागे अपर सर्किट के तरफ़. नए Target आने के साथ ही लोग ख़रीदने लगे स्टॉक.भारतीय शेयर बाजार जहां एक और बड़ी गिरावट आज देख रहा है वहीं दूसरी ओर Suzlon के स्टॉक ने आज जबरदस्त उछाल अपने निवेशकों को दिया है। भारतीय बाजार सूचकांक निफ्टी में 250 अंक से ज्यादा की गिरावट आज दर्ज की गई है और देखते हैं देखते निफ्टी आज 24383 के अंक तक फिसल चुकी है।
इन सब के बावजूद सुजलॉन के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, शेयर के भाव 3% से ज्यादा ऊपर चढ़ चुके हैं और 69 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। कई एक्सपर्ट ने सुजलॉन के शेयर को बाय रेटिंग दिया है और टारगेट के तौर पर 84 रुपए तक का टारगेट तो वहीं कुछ एक्सपर्ट ने ₹109 तक का टारगेट दे दिया है।
हालांकि नीचे जाने के क्रम में सुजलॉन के शेयर को ₹60 के स्टॉपलॉस के साथ ट्रेड करने के लिए कई एक्सपर्ट्स ने सलाह दिया हैं.
इतना ही नहीं Zomato के शेयर भी आज 3% से ऊपर चढ़ चुके हैं और 300 से ऊपर का आंकड़ा पार कर चुके हैं. कई एक्सपर्ट ने कंपनी के शेयर का टारगेट मूल्य 335 बताया है जो कि मौजूदा मूल्य से अब भी 10% से 12% के आसपास ऊपर है.
Disclaimer: आलेख को किसी भी प्रकार से बाजार के डायरेक्टर बाइइंग टिप के तौर पर ना प्रयोग करें. बाजार में खरीदारी करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क करें।