बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज किसी पहचान को मोहताज नहीं रह गयी है।एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपनी इंस्ट्राग्राम पोस्ट से शादी की तरफ इशारा करते हुए सोशल मिडिया पर हलचल मचा दी है।श्रद्धा कपूर ने जानकारी दी की उनके फेंस और फ़ॉलोअर्स ने तरह तरह की बाते बनाना और कयास लगाना शुरू कर दिया है। श्रद्धा कपूर ने ट्रेडिशनल लुक में कुछ फोटोज की एक सीरीज शेयर की और फेंस से पूछा की क्या उन्हें शादी करनी चाहिए।सिर्फ उनके फेंस ही नहीं बल्कि दर्शन रावल ने भी उस पोस्ट के निचे कमेंट किया।श्रद्धा कपूर ने जो फोटोज शेयर की उनमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।कई बार इस तरह की फोटोज शादी के मामले में भी प्रयोग की जाती है।

श्रद्धा कपूर ने इस अंदाज से पूछा शादी के लिए
इन फोटोज में श्रद्धा कपूर ने पिच पिक कलर का अनारकली सेट पहने दिखाई दे रही है।इन फोटोज में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर कैमरे के समाने अलग अलग पोज देती दिखाई दे रही है। श्रद्धा कपूर ये फोटोज सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रही है।इन फोटोज में श्रद्धा कपूर हॉट लुक देखने को मिल रहा है।इन फोटोज में श्रद्धा कपूर ओपन हेयर न्यूड मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही है।एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए सटल बेस्ड,न्यूड लिप्स,आईमेकअप किया है।इसके अलावा कानो में झुमके पहले है जिससे इनकी सुंदरता पर चार चाँद लग गए है।इनकी ये फोटोज देख लोगो के लिए नजरे हटाना काफी मुश्किल हो गया है।

श्रद्धा कपूर की पोस्ट पर इस सिंगर ने किया कमेंट
ये फोटोज श्रद्धा कपूर फेंस को काफी पसंद आ रही है।इनकी इन फोटोज पर इनके फेंस के काफी लाइक्स और कमेंट देखने को मिल रहे है। इनके अलावा एक सिंगर है जो तारीफ में कुछ ना कह पाया तो दो चार इमोजी चिपका दिए।ये सिंगर दर्शन रावल है जिन्होंने श्रद्धा कपूर की फोटोज पर एक आँखों में दिल वाला इमोजी चिपकाया है और इसके साथ शाइनिंग स्टार्स बनाए।श्रीतिजा दे ने लिखा आए है सुंदरी।एक फेन के लिखा श्रद्धा को यूनिवर्सल क्रश ही बता दिया। .
वर्कफ़्रंट की बात करे तो श्रद्धा कपूर राजकुमार राव के साथ स्त्री 2,नागिन ओट चालबाज इन लंदन में दिखाई देने वाली है।आखिरी बार श्रद्धा कपूर को रणबीर कपूर के साथ टू झूठी में मक्कार में नजर आयी थी।