silver price : इस साल चांदी ने इतिहास रच दिया है। चांदी के दाम सोने से भी ज्यादा बढ़े है। रिटर्न की बात करें तो चांदी 80 प्रतिशत के करीब रिटर्न दे चुकी है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में एक्सपर्ट ने भी बता दिया है कि साल 2026 तक चांदी की क्या कीमत हो जाएगी।
चांदी के दामों ने इस साल 17 अक्तूबर को ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जिसने चांदी खरीदने वालों की चांदी कर दी। यानी निवेशकों को मोटा मुनाफा दिया। उसके बाद एक बार चांदी के दामों में तगड़ी गिरावट भी देखने को मिली है। फिर भी चांदी के दामों को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट सामने आई है। आइए जानते हैं भविष्य में चांदी की कीमत कितनी रहने वाली है।
चांदी में देखने को मिली गिरावट
चांदी (Chandi k daam) की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को देश में चांदी के दाम 4027 रुपए प्रति किलोग्राम घट गए हैं। वहीं, वर्तमान में कीमत की बात करें तो चांदी की कीमत गिरकर 1,46,000 रुपये प्रति किलो रह गई है।
17 अक्तूबर को बनाया था रिकॉर्ड
बीते कुछ दिनों में चांदी (Chandi ka Bhav) ने जो रफ्तार पकड़ी है, वो किसी तुफान से कम नहीं है। लोग निवेश के नजरिये से चांदी को (Silver Price) लगातार खरीदे जा रहे हैं। हालांकि अब के लिए चांदी में बिकवाली का दौर शुरू हो गया है। चांदी ने 170500 का रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद25000 रुपये प्रति किलोग्राम नीचे आ गई है। वहीं 22 अक्टूबर को चांदी की कीमत 143819 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है।
भविष्य में क्या रहेंगे चांदी के दाम
चांदी (Chandi k Daam) की बढ़ती कीमतों पर एक्सपर्ट्स ने भी अपनी राय रखी है। चांदी की चमक बरकरार रहेगी। विशेषज्ञ हैनसेन ने कहा कि चांदी 50 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। चांदी में यह बढ़त अब आगे भी जारी रह सकती है। हालांकि चांदी सोने के मुकाबले अल्पकालिक क्षमता तक पहुंची है। चांदी पर आने वाले दिनों में सोने से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
2026 तक यह होगी चांदी की कीमत
मानकर चलें अगर इंटरनेशनल (international bazzar) बाजार में सोना 5,000 डॉलर के करीब पहुंचता है, तो चांदी का प्रदर्शन भी कम नहीं रहने वाला। मौजूदा रुझानों के आधार पर 65 डॉलर प्रति औंस के आसपास की कीमतें (Silver Rates) हो सकती हैं। आज के डॉलर के भाव के आधार पर देखें तो भविष्य में चांदी की कीमत 1,74,459 प्रति किलोग्राम तक जा सकती है। यानी की देश में जनवरी 2026 तक चांदी करीब 1 लाख 75 हजार रुपये किलो पर चली जाएगी।
