UP News : देशभर में चांदी की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। लगातार बढ़ रही मांग को देख इसकी कीमतें भी हाई लेवल के आंकड़े को टच कर रही है। उत्तर प्रदेश में चांदी के भाव की बात की जाएं तो वहां भी चांदी की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ रही है। आइए खबर में जानते है कि चांदी के भाव बढ़कर कितने हो गए है।
इस साल की शुरूआत से ही सोने और चांदी के भाव लगातार सातवें आसमान के आंकड़े को टच कर रहे है। सोने के साथ-साथ निवेशक चांदी की तरफ भी काफी ज्यादा भाग रहे है। चांदी की कीमतों में वैसे तो उतार-चढ़ाव चलते रहते है लेकिन इन दिनों चांदी के भाव (Today Gold Price) में काफी तेजी देखी गई है। अगर आप भी चांदी की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे है तो आइए खबर में जानते है उत्तर प्रदेश में चांदी के भाव कितने हो गए है।
आज 28 अगस्त को भी सोने और चांदी की कीमतों (gold or silver price) में बड़ा बदलाव देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती और अमेरिकी टैरिफ तनाव के चलते निवेशक सोना और चांदी में निवेश और खरीदारी की तरफ भाग रहे है। घरेलू स्तर पर भी ज्वैलरी की मांग और फेस्टिव सीजन का असर इनकी कीमतों पर क्लीयर दिखाई दे रहा है।
आज गोल्ड़ और सिल्वर के भाव एक लाख के पार ट्रेड (gold rate today) करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक MCX पर सोने के भाव में थोड़ी गिरावट नजर आई, लेकिन चांदी की कीमत मे काफी इजाफा देखने को मिला और यह 1,16,000 के ऊपर कारोबार करते हुए नजर आए।
आज सोने की कीमत
आज, 28 अगस्त 2025 को MCX पर 3 अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना खबर लिखे जाने तक 0.12% यानी 123 रुपये की गिरावट के साथ 1,01,419 रुपये पर ट्रेड करता हुआ नजर आया। आज सोना (MCX Gold Rate Today) 1,01,450 रुपये पर खुला और 1,01,455 रुपये का हाई बनाया।
आज चांदी का ताजा रेट
बात की जाएं सिल्वर के रेट (Silver Rates) की तो इसमें भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। खबर लिखे जाने तक 5 सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 0.26 फीसदी यानी 303 रुपये की उछाल के साथ 1,16,400 रुपये पर कारोबार करते हुए नजर आई। आज चांदी 116099 रुपये पर खुली और दिन का उच्चतम स्तर 1,16,580 रुपये और निम्नतम स्तर 1,16,099 रुपये रहा।
आइए जानते है शहरों के हिसाब से सोने के ताजा भाव
प्रमुख शहरों में सोने के रेट्स (28 अगस्त, 2025) (Gold Price Today)
चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,616 रुपये है।
बैंगलोर में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,632 रुपये है।
हैदराबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,479 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,477 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,475 रुपये है।
नोएडा में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,643 रुपये है।
लखनऊ में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,02,643 रुपये है।