करोड़पति बनने के लिए SIP में हर महीने डालें 5 हज़ार रुपए : सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) को SIP भी कहते हैं ! SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक तरीका है ! आज हम जानेंगे कि कैसे आप हर महीने 5 – 10 हजार रुपए निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं ! आइए जानते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन !
करोड़पति बनने के लिए SIP में हर महीने डालें 5 हज़ार रुपए
म्यूचुअल फंड की सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) अच्छा रिटर्न देती है ! इसमें मिलने वाला रिटर्न किसी भी बैंक की FD या सरकारी स्कीम से ज्यादा होता है ! हालांकि, SIP का रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है !
लेकिन इस सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) के निवेश में जोखिम शेयर बाजार से कम होता है ! क्योंकि इसमें म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट आपके पोर्टफोलियो बनाते हैं, अगर आप अपनी रिटायरमेंट लाइफ को टेंशन फ्री जीना चाहते हैं तो SIP आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है !
लंबी अवधि की SIP है बेस्ट
लंबी अवधि के निवेश के लिए म्यूचुअल फंड सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) में निवेश करना बेहतर माना जाता है ! SIP के जरिए लंबे समय तक निवेश करने वाले लोग मोटा रिटर्न कमा सकते हैं ! इस विकल्प की खास बात यह है कि इसमें छोटी रकम से भी निवेश शुरू किया जा सकता है ! अगर आप SIP के जरिए हर महीने सिर्फ 5000 रुपये का निवेश करते हैं तो जानिए कैसे करोड़ों का फंड इकट्ठा किया जा सकता है !
Systematic Investment Plan में ये फॉर्मूला होगा मददगार
अगर आप SIP में निवेश के लिए स्टेप-अप फॉर्मूला का इस्तेमाल करते हैं तो 5000 रुपये निवेश करके 2.60 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया जा सकता है ! आपको हर महीने 5000 रुपये की SIP को हर साल 5 फीसदी बढ़ाना होगा ! जिससे आप आसानी से अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं ! जानिए कैसे सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) में ये स्टेप-अप फॉर्मूला आपको अपने वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा !
करोड़पति बनने के लिए SIP में हर महीने डालें 5 हज़ार रुपए
मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है ! अगर आप हर महीने 5000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और हर साल इसमें 5 फीसदी की बढ़ोतरी करते हैं तो 30 साल तक SIP के जरिए करोड़ों रुपये का फंड इकट्ठा किया जा सकता है ! यदि आप 5000 रुपये की मासिक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) को 30 साल में 5-5 फीसदी बढ़ाते हैं तो 30 साल में कुल निवेश 39,86,331 रुपये होगा !
अगर निवेश पर हर साल 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 साल में कुल रिफंड 2.63 करोड़ रुपये होगा ! वहीं, अगर इस निवेश पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 30 साल बाद निवेशकों के पास 4.89 करोड़ रुपये का फंड होगा !
हर महीने 10,000 रुपये लगाकर बनाएं 10 करोड़ रुपये
मान लीजिए आप 25 साल की उम्र से SIP में निवेश करना शुरू करते हैं ! आप हर महीने 10,000 रुपये निवेश करते हैं ! तो आपको 12 फीसदी की अनुमानित रिटर्न के हिसाब से 66 साल में 10 करोड़ रुपये मिलते हैं ! आपको लगभग 41 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये निवेश करने होंगे ! तब जाकर आपको 41 साल बाद 12 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) में कुल 10 करोड़ रुपये मिलेंगे.
Systematic Investment Plan निवेश में जोखिम शामिल है
बाजार विशेषज्ञ भी SIP में निवेश करने की सलाह देते हैं ! लेकिन निवेशकों को ध्यान रखना चाहिए कि म्यूचुअल फंड में निवेश में जोखिम भी शामिल है ! ऐसे में अगर बाजार लंबे समय तक नीचे रहता है तो इसका असर आपके सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान ( Systematic Investment Plan ) के मुनाफे पर पड़ सकता है !