पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) सरकारी बचत योजना आज भी लोगों की पहली पसंद है। इसके लिए निवेशक नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां दी जा रही बचत योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हैं, जिनमें से एक रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी स्कीम है। इस स्कीम में निवेश करने पर सामान्य एफडी से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
SIP से बेहतर और सुरक्षित है यह सरकारी स्कीम
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम ( Post Office RD Scheme ) भी इन्हीं में से एक है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है। इसमें एसआईपी की तरह ही मासिक निवेश किया जाता है। पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश की शुरुआत सिर्फ 100 रुपये से की जा सकती है, जिसमें सालाना 6.7 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।
Post Office RD Calculator
आइए Post Office RD Scheme कैलकुलेटर के जरिए निवेशकों को मिलने वाले फायदों पर एक नजर डालते हैं। रिकरिंग डिपॉजिट कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर निवेशक हर महीने 3,000 रुपये जमा करते हैं, तो लंबी अवधि में काफी पैसा कमाया जा सकता है। अगर निवेशक लगातार 5 साल तक आरडी में 3000 रुपये मासिक जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कुल रकम 2.14 लाख रुपये होगी।
आरडी में मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल रकम में निवेशक द्वारा जमा की गई रकम 1,80,000 रुपये होगी। जबकि स्कीम में मिलने वाला कुल ब्याज 34,097 रुपये होगा। यानी रोजाना सिर्फ 100 रुपये की छोटी बचत से लाखों रुपये बनाए जा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस RD स्कीम में नॉमिनेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
SIP से बेहतर और सुरक्षित है यह Recurring Deposit स्कीम
निवेशक पोस्ट ऑफिस जाकर कम से कम 100 रुपये से आवर्ती जमा खाता खोल सकते हैं। फिर 10-10 रुपये के गुणकों में खाते में जमा कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। साथ ही, निवेशक इस RD स्कीम में कई खाते खोल सकता है।
Post Office RD में सिंगल अकाउंट के अलावा 3 लोगों के लिए ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है। वहीं, नाबालिगों के लिए उनके माता-पिता भी आरडी के लिए खाता खोल सकते हैं। आरडी खाते की मैच्योरिटी अवधि 5 साल है।
लेकिन निवेशक 3 साल के बाद भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं। यानी 3 साल बाद प्री-मैच्योर क्लोजर किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की आरडी ( Recurring Deposit ) स्कीम की एक और खास बात यह है कि खाते पर 12 किस्त जमा करने के बाद जमा रकम का 50 फीसदी तक लोन लिया जा सकता है।