SIP Calculation :हर व्यक्ति ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन चाहता है, जिसमे आप निवेश कर कम समय में ही लाखों का फंड इकट्ठा कर सकें। अगर आप भी किसी ऐसे ही इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की तलाश में हैं तो SIP में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप SIP में मात्र 1500 रुपये के निवेश से 45 लाख से ज्यादा रिटर्न का फायदा ले सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि आप एसआईपी (SIP Investment Calculation) में इन्वेस्ट कैसे कर सकते हैं।
अगर आप कम समय में लाखों के मालिक बनना चाहते हैं तो म्यूचुअल फंड के SIP में निवेश कर सकते हैं और एसआईपी में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमे आप छोटी-छोटी राशि इन्वेस्ट कर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। SIP में आप सिर्फ 1500 रुपये निवेश कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं एसआईपी (SIP Calculation) में निवेश कर आपको कितना रिटर्न मिल सकता है।
कैसे काम करता है SIP
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट का एक तरीका है। एसआइपी में आप हर महीने एक निश्चित राशि को इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। एसआईपी में आप छोटे-छोटे हिस्सों में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। SIP में इन्वेस्टमेंट (Investment in SIP) का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस पर ‘कंपाउंडिंग’ इंटरेस्ट मिलता है। कंपाउंडिंग’ इंटरेस्ट यानी आपके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर भी आगे चलकर रिटर्न मिलता है।
जानिए कैसा होगा पूरा केलकुलेशन
हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं। जैसे की अगर आप 1500 रुपये प्रति माह की SIP से शुरुआत करते हैं तो आपको सालाना 12 प्रतिशत का रिटर्न (SIP Return) मिलता है। जैसे की अगर आप 1500 रुपये मासिक निवेश करते हैं तो आपको अनुमानित सालाना रिटर्न 12 प्रतिशत का मिलेगा और इसके लिए आपको 30 साल तक निवेश करना होगा।
30 सालों के बाद इतना मिलेगा रिटर्न
केलकुलेशन के मुताबिक 1500 रुपये की मासिक SIP का कुल निवेश (Total SIP investment) 30 सालों के बाद आपको तकरीबन 540000 रुपये का लाथ होगा। लेकिन, कंपाउंडिंग से आपको मिलने वाला कुल फंड तकरीबन 46.2 रुपये लाख हो सकता है। बता दें कि इस फंड में वेल्थ गेन (Wealth Gain in Funds) 40.8 लाख हो सकता है। ये 46 लाख रुपए का फंड आपको 12 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से दिया जाएगा।
15,00 के इन्वेस्टमेंट पर इतना मिलेगा रिटर्न
एसआईपी में निवेश से आपको बंपर रिटर्न भी मिल सकता है। जैसे ही अगर आप एसआइपी में 30 साल तक इन्वेस्टमेंट करते हैं और 1500 रुपये की SIP इन्वेस्टमेंट पर 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा तो इस हिसाब से फंड का स्ट्रक्चर पूरी तरह से बदल जाएगा। अगर आपका 15,00 का इन्वेस्टमेंट 30 साल तक जारी रखते हैं तो इस हिसाब से 15 प्रतिशत के रिटर्न के हिसाब से मैच्योरिटी पर आपका फंड (SIP maturity fund) 84.5 लाख रुपए हो सकता है।
समय बढ़ने के साथ ही मिलेगा बंपर रिटर्न
हालांकि आपको बता दें कि SIP में इन्वेस्टमेंट से शुरुआत में रिटर्न (Investment returns in SIP) धीमा जरूर लग सकता है, लेकिन समय बीतने के साथ ही आपको इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाला रिटर्न भी पैसा कमाना शुरू कर देता है। जिसे कंपाउंडिंग की शक्ति कहा जाता है, जो लंबे समय में आपके इन्वेस्टमेंट में कई गुना इजाफा कर सकता है।
निवेश करते समय रखें इन बातों का ध्यान
सबसे पहले तो आप यह जान लें कि आप जितनी जल्दी SIP में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको कंपाउंडिंग के लिए उतना ही अधिक समय मिलेगा। बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराकर आप अपनी SIP में इन्वेस्टमेंट (SIP investment kya hai) बंद न करें। ऐसे में आपके लिए धैर्य बनाकर रखना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही समय-समय पर अपने म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की छानबीन करें और जरूरत पड़ने पर इन चीजों में बदलाव करें। जैसा आपका बजट हो, उसी हिसाब से इन्वेस्टमेंट करें। इसके साथ ही आपके लिए अच्छा रहेगा कि आप अपने सारे पैसे एक ही फंड में न लगाएं। अलग-अलग फंडों और एसेट क्लास में ही इन्वेस्टमेंट करें।
छोटी सी मासिक इन्वेस्ट से होगा इतना फंड जमा
अगर आप SIP में 1500 की छोटी सी मासिक में इन्वेस्टमेंट (SIP Investment ) करते हैं तो इससे आपको लॉन्ग-टर्म में 45 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा का फायदा हो सकता है। हम आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाते हैं कि किस प्रकार एक बेहतर इन्वेस्टमेंट और कंपाउंडिंग (Compounding Interest kya hai ) की शक्ति आपको अपने गोल तक पहुंचा सकती है। ऐसे में अभी आपको SIP में इन्वेस्टमेंट शुरू कर देना चाहिए।
