अगर आप नौकरी कर रहे हैं और आपकी सैलरी सिर्फ 20 हजार रुपये हैं ! तो आपको निवेश करने का मौका छोड़ना नहीं चाहिए ! निवेश करने के लिए आपको बहुत अधिक पैसों की जरूरत नहीं है ! आप सिर्फ 3 हजार रुपये से निवेश की तैयारी भी कर सकते हैं ! एसआईपी में निवेश करने पर आपको बढ़िया रिटर्न मिलेगा !
SIP Calculator Check
सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आपको इंटरेस्ट पर इंटरेस्ट यानी कंपाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है ! तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप एसआईपी में सिर्फ 3000 रुपये का निवेश करके 1 करोड़ का रिटर्न हासिल कर सकते हैं ! चलिए जानतें हैं विस्तार से…..
Systematic Investment Plan – सिर्फ 3000 से शुरू करें एसआईपी में निवेश
जी बिज की रिपोर्ट के अनुसार, आप 70:15:15 के एसआईपी सीक्रेट को यूज कर सकते हैं ! इसमें अपनी कमाई का 70% अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग रखें ! 20,000 रुपए का 70 फीसदी हुआ 14 हजार यानी आपको अपने सारे खर्चों को 14,000 रुपए से निपटाना होगा !
फिर 15% पैसे से इमरजेंसी फंड बनाएं ! इसमें फिर बचे हुए 15% पैसे को निवेश करें ! यानी 3000-3000 रुपये आपको निवेश करने होंगे ! और बाकि 3000 रुपये का आपको फंड बनाना होगा ! इससे हर महीने एसआईपी में निवेश करना आपके लिए आसान होगा !
Mutual Fund – SIP से बनेगा 1 करोड़ रुपये का फंड
एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर ऐवरेज रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है ! इसके साथ ही इसमें कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है ! अगर आप हर महीने 3000 रुपये लगातार 30 सालों तक निवेश करते हैं ! तो 30 सालों में 10,80,000 रुपये निवेश होंगे ! इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 95,09,741 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे !
30 सालों के बाद आपके पास 1,05,89,741 रुपये हो जाएंगे ! वहीं, अगर मान लीजिए कि आपको रिटर्न 14 प्रतिशत के हिसाब से मिल गया ! तो आपको 30 साल बाद 1,66,71,167 रुपए मिलेंगे ! इससे आप कम पैसों में निवेश करके भी बढ़िया रिटर्न हासिल कर पाएंगे !
SIP Mutual Fund – 5000 रुपये की एसआईपी से मुनाफा
अगर आप हर महीने 5000 रुपये का एसआईपी में निवेश करते हैं ! तो आपको ऐवरेज रिटर्न 12 फीसदी अगर मिलता है ! तो 30 सालों तक हर महीने 5000 रुपये निवेश करने पर 18,00,000 रुपये निवेश होंगे ! इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 1,58,49,569 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे ! 30 सालों के बाद आपके पास 1,76,49,569 रुपये हो जाएंगे !
Systematic Investment Plan – 10,000 रुपये के निवेश पर रिटर्न
मान लीजिए आप हर महीने 10,000 रुपये का एसआईपी में निवेश करते हैं ! तो ऐवरेज रिटर्न 12 फीसदी मिलने पर 30 सालों बाद 36,00,000 रुपये निवेश होंगे ! इस पर 12 फीसदी के हिसाब से आपको 3,16,99,138 रुपये सिर्फ ब्याज से मिलेंगे ! 30 सालों के बाद आपके पास 3,52,99,138 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा !
एसआईपी में निवेश करने पर आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम, एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है ! लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि जब भी आप म्यूचुअल फंड में निवेश करें ! तो बाजार के जोखिमों का भी ध्यान रखें ! इसके साथ ही, इसमें निवेश से पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से बात जरूर करें ! ताकि आपको बाद में आर्थिक परेशानी न हो !