स्कोडा ऑटो इंडिया ने हाल ही में भारत में अपनी स्लाविया सेडान का नया स्टाइल एडिशन लांच कर दी है कंपनी ने अपने इस नए एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 9.13 लाख रुपये तय कर दी है ये एडिशन इसके टॉप स्टाइल ट्रिम से 30 हजार रूपये तक महंगी है, कंपनी का प्लान है कि इस एडिशन कि केवल 500 यूनिट्स की तैयार हो चुकी है। इस एडिशन को ग्राहक 3 पेंट शेड्स – कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और टॉरनेडो रेड में खरीद सकेंगे. इससे पहले, स्लाविया को मैट एडिशन, एलिगेंस एडिशन और लावा ब्लू एडिशन जैसे अलग-अलग रूप रंग के साथ उतारा था।
Slavia स्टाइल एडिशन में क्या है खास ?
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन को कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ में तैयार किया है इसके साथ ही कंपनी ने इस एडिशन में डबल डैशबोर्ड कैमरा दिया है। यह फीचर फॉक्सवैगन ताइगुन ट्रेल एडिशन में लॉन्च किया जा चुका है। इसके अलावा, स्लाविया स्टाइल एडिशन में पडल लैंप्स भी मिलते हैं। कॉस्मेटिक बदलावों की बात करें तो स्टाइल एडिशन को विंग मिरर, बी-पिलर और छत को ब्लैक-आउट के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा बी-पिलर और स्टीयरिंग व्हील पर ‘स्टाइल एडिशन’ बैजिंग और स्कफ प्लेट्स पर ‘स्टाइल’ ब्रांडिंग है। स्लाविया स्टाइल एडिशन में दूसरे फीचर्स भी दिए गए है। जैसे कि सनरूफ, पावर्ड और हवादार फ्रंट सीटें और 10-इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट भी है।
स्लाविया स्टाइल एडिशन का पावरट्रेन
स्लाविया स्टाइल एडिशन में ग्राहकों को सिंगल इंजन का विकल्प मिल जाता है इसके साथ ही ये एडिशन 1.5-लीटर TSI इंजन के साथ आता है, जो 150hp की पाॅवर के साथ 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये कार 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो इसे सिर्फ 8.96 सेकंड में 0-100kph की स्पीड छूने में मदद करता है।
इन कारों को देगी टक्कर
स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन का मुकाबला हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वर्टस, होंडा सिटी और मारुति सियाज मिड-साइज सेडान से है।