SL vs AFG :अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल रविवार को खेला गया. यह टूर्नामेंट ओमान में खेला गया इस में भारतीय क्रिकेट टीम सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ली जिसमे 4 टीम का दो ग्रुप बना. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे, भारत के तरफ से इंडिया ए ने इसमें हिस्सा लिया. जिसके कप्तान तिलक वर्मा थे. भारत ने पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में खेला. लेकिन अफगानिस्तान के सामने भारत ने घुटने टेक दिए. और सेमीफाइनल में अफगान के हाथो हार कर बाहर हो गयी.
वही श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल का मुकाबला श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (AFG vs SL) के बीच खेला गया. जिसमे अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बन गयी. जिसके बाद टीम के युवा खिलाड़ी भावुक हो गयी.
AFG vs SL के फाइनल में श्रीलंका अफगान गेंदबाज के सामने ढेर
AFG vs SL में श्रीलंका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी बल्लेबाजी का चुनाव किया. श्रीलंका का पूरा टॉप आर्डर ही अफगानिस्तान गेंदबाज के सामने घुटने टेक दिए. और श्रीलंका का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ. महज 15 रन पर श्रीलंका ने 4 विकेट गंवा दिया. श्रीलंका की तरफ से साहान आरासिंघे ने सबसे घातक बल्लेबाजी की. उन्होंने सबसे ज्यादा 6 चौके की मदद से 47 गेंदों पर 64 रन नॉटआउट बनाए. वही निमेश विमुखी ने 19 गेंदों पर 23 रनों बनाये. जबकि पवन रत्नायाके 21 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई आकड़ा भी नहीं छुआ. वही अफगान गेंदबाजी में बिलाल समी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 झटके
अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने जमकर की पिटायी, बनी चैंपियन
आज का फाइनल मुकाबला (AFG vs SL) में अफगानिस्तान ने कोहराम मचा दिया. अफगान टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 134 रन बनाकर जीत हासिल की. अफगान के तरफ से ओपनर सेदिकुल्लाह अटल ने सबसे ज्यादा 3 चौके और 1 छक्का की मदद से 55 गेंदों पर 55 रन नॉटआउट बनाया. करीम जन्नत 27 गेंदों पर 33 रन बनाए जो कि 3 छक्के जड़े. इसके बाद मोहम्मद ईशाक ने तूफानी पारी खेलते हुए 6 गेंदों पर 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे. और अफगानिस्तान को चैंपियन बना गए.
अफगानिस्तान की यंग टीम ने पहले भारत और अब श्रीलंका को रौंद कर यह साबित कर दिया अफगानिस्तान का भविष्य में क्रिकेट की नई उचाईयां छूने वाली है.