आज के समय हर एक शख्स के हाथों में स्मार्टफोन आसानी से मिल जाता है स्मार्टफोन का इस्तमाल दिन में काफी समय होता है ऐसे में फ़ोन कई बैटरी काफी बड़ा रोल निभाती है। वे स्मार्टफोन यूजर जो अधिकतर समय डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उनके डिवाइस की बैटरी कुछ जल्दी खत्म होती है। हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि आपके फोन की बैटरी का जल्दी खत्म होना आपके द्वारा फोन इस्तेमाल करने के तरीके पर आधारित होता है। फोन की बैटरी किन ऐप्स की वजह से जल्दी खत्म हो रही है, इसकी जानकारी फोन की सेटिंग्स से चेक की जा सकती है।
फ़ोन कॉल रहने पर भी खत्म होने लगती है बैटरी
आपको बता दे, यूजर जब कभी फ़ोन कॉल पर अधिकतर समय बिताते है, तो उनके फ़ोन कई बैटरी जल्द ही खत्म होने लगती है इसके साथ ही फ़ोन पर चेटिंग एप जैसे की वॉट्सऐप से भी फ़ोन की बैटरी जल्द ही खत्म होने लगती है।
गूगल सर्च के साथ भी खत्म होती है बैटरी
आपको बता दे, फोन पर गूगल सर्च के लिए क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के लिए क्रोम भी एक वजह हो सकता है। इसके अलावा, यूट्यूब पर वीडियो वॉच करते हैं तो इस ऐप की वजह से भी बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है।
यहाँ दे करे चैक
फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने के लिए कौन-से एप की वजह से हो रही है। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स चेक कर सकते हैं-
सबसे पहले फोन की Settings पर टैप करना होगा।
अब Battery सेटिंग्स पर आना होगा।
अब Battery Usage पर टैप करना होगा।
यहां सबसे ऊपर नजर आने वाला ऐप बैटरी की अधिक खपत कर रहा होता है।
इस लिस्ट में ऐप के आगे बैटरी प्रतिशत की भी जानकारी मिलती है।