किसानों को सोलर ड्रायर (Solar dryer) पर 1 लाख 40 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिल रही है, तो चलिए जानें सोलर ड्रायर के फायदे क्या है, जिससे फल और सब्जी के किसानों की आमदनी बढ़ेगी-
फल-सब्जी के किसानों के लिए खुशखबरी
फल और सब्जी की खेती में किसानों को मुनाफा होता है। इसीलिए किसान पारंपरिक फसलों को छोड़कर फल-सब्जी की खेती कर रहे हैं। जिसमें हाल ही में इन किसानों को बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल, बरसात के समय में फल-सब्जी के किसानों को कभी-कभी नुकसान उठाना पड़ जाता है। क्योंकि दाम बाजार में गिर जाते हैं, और फल सब्जी को भंडारण करना मुश्किल हो जाता है। वह जल्दी खराब होने लगते हैं। जिससे किसानों की आमदनी अच्छी नहीं होती है।
लेकिन इस समस्या का समाधान मिल गया है। किसान सोलर ड्रायर का इस्तेमाल करके फसल को सुखा सकते हैं, और अच्छी कीमत मिलने पर उसकी बिक्री कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इसके फायदे क्या है, कितना खर्चा आता है, सरकार से कितनी सब्सिडी मिलती है।
सोलर ड्रायर पर सब्सिडी
मध्य प्रदेश के किसानों को सोलर ड्रायर पर सब्सिडी कृषि विभाग द्वारा दी जा रही है। सोलर ड्राइवर का इस्तेमाल अगर किसान करते हैं तो फल सब्जी की खेती में नुकसान नहीं उठाया ना पड़ेगा। अगर बाजार में अच्छी कीमत नहीं मिल रही है तो फल और सब्जी को बरसात में खराब होने से बचाएं बचाएं और सोलर ड्रायर में सुखाकर उसका उत्पाद बना सकते हैं या फिर सामान्य तौर पर बाद में उसकी बिक्री कर सकते हैं, वह सेहत के लिए उतना ही ज्यादा फायदेमंद होता है, और अच्छी कीमत भी मिल जाती है।
मध्य प्रदेश के हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा सोलर ड्रायर की यूनिट की स्थापना के लिए सब्सिडी दी जा रही है। जिसमें 140000 रुपए की सब्सिडी प्रति यूनिट मिल रही है। एक यूनिट में लगभग 3 लाख का खर्चा आता है, तो इस हिसाब से देख सकते हैं सरकार से भारी मदद मिल रही है।
आवश्यक दस्तावेज
सोलर ड्रायर पर सब्सिडी किसान लेना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करना होगा। जिसके लिए कुछ दस्तावेज तैयार करने होंगे जैसे कि किसान का आधार, कार्ड पैन कार्ड, b1 b2 की नकल, बैंक पासबुक का विवरण आदि।
कैसे करें आवेदन
सोलर सब्सिडी पर लेने के लिए किसान भाई सबसे पहले उद्दानिकी विभाग के पोर्टल पर पंजीयन करा सकते है। उसके बाद एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के पश्चात यूनिट की स्थापना की जाती है। फिर विकासखंड अधिकारी वेरिफिकेशन करते हैं, सब कुछ सही होने के बाद सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इच्छुक किसानों के लिए यह अच्छा मौका है, कम खर्चे में सोलर ड्रायर की स्थापना करने का।