भारतीय सरफरा बाजार में सोना कीमत में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है पिछले दिन सोने चांदी की कीमत में थोड़ा गिरावट देखने को मिला था पर दोबारा से गिरावट तो ऊपर चढ़ा भी दिखाई दे रहा है सोना चांदी हर दिन ऊपर की ओर जा रहा है आने वाले अगले महीने यानी जुलाई में शादियों का त्यौहार है लोग सोना चांदी खरीदने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि सोना चांदी का रेट जैसे ही काम होगा खरीदारी करेंगे ऐसे में अच्छा मौका हो सकता है खरीदने का वर्ण एक्सपर्ट का यह मानना है कि अगले कुछ दिनों में और सोना चांदी महंगा हो सकता है तो चलिए जानते हैं सोना चांदी का आज क्या रेट है ।
सोना चांदी भाव में आज भारी गिरावट आई
आज भारतीय बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत समेत 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है आज 24 काह 10 ग्राम की कीमत 72000 550 रुपए पाया गया है बीते दिन 10 ग्राम सोने की कीमत 72000 420 रुपए पाया गया था क्या देखा जाए तो पिछले दिन से ज्यादा तेजी दिखाई दिया दूसरी और चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है पिछले दिन प्रति केजी चांदी की कीमत ₹91000 पाया गया है लेकिन प्रति किलो चांदी की कीमत 89000 पाया गया है ।
भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹66,390 रुपये है. बीते दिन ₹66,400 भाव था. यानी Rate कम हुए हैं. 24 कैरेट सोने की कीमत आज ₹72,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, ₹72,380 रुपये था. आज कम हुए हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और बढ़ेगी.
शुद्ध सोने की पहचान कैसे करें
शुद्ध सोना का पहचान कई तरह कैसे किया जा सकता है जैसे सोने की क्वालिटी को ध्यान जरूर देना होगा सोने पर लगे हुए फॉलो मार्क को चीन को जरूर एक बार चेक करें 24 कैरेट सोना 999 और 23 कैरेट सोना 958 और 22 कैरेट सोना ₹916 18 का कैरेट सोना 750 लिखा रहता है ।
मिस्ड कॉल मारकर जान सोने के रेट ।
अगर आपको भी 22 कैरेट या 18 कैरेट सोने का गाना बनवाना है तो आप लोग नीचे दिए गए नंबर 8955664433 पर आसानी से मिस कॉल केवल देना है मिस कॉल देने के बाद कुछ ही देर में आपको एसएमएस के जरिए ताजा रेट को बताया जाएगा या इसके अलावा भी सोना चांदी का कीमत लगातार अपडेट पाने के लिए www.ibja.co पर जा सकते हैं ।