Sona Chandi Bhav :पिछले कुछ सालों में सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई है। अब इस साल जनवरी 2025 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में खूब तेजी देखी गई है, लेकिन अब इस वेडिंग सीजन में सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में गिरावट देखी जा रही है। अब सोने की कीमतों में 1600 की गिरावट और चांदी में 8000 की गिरावट देखी गई है। आइए खबर में जानते हैं सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।
सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोने -चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rates) में इस साल 2025 में तेजी देखी गई है, लेकिन अब जिसे हिसाब से सोने के भाव बढ़े थे, अब उसी रफ्तार से सोने के दाम फिसले भी हैं। आंकड़ों को देखें तो सोने की कीमतों में 1600 की गिरावट आई है और चांदी में 8000 की गिरावट देखी गई है।
हफ्ते भर में इतना गिरा सोना
MCX पर 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाले शुद्ध सोने के भाव (MCX Gold Prices) अपने हाई लेवल 1,32,294 रुपये की तुलना में अभी कमी पर चल रहा है और अब तक इसमे 8009 रुपये की कमी आ गई है। बीते शुक्रवार यानी 21 नवंबर को ये 1,24,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं घरेलू मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Cheaper In One Week) में कमी आई है। एक हफ्ते में ही चांदी की कीमतों में 8000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई है। तो वहीं 24 कैरेट गोल्ड रेट में 1648 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आ गई है।
घरेलू मार्केट में सोने के रेट
घरेलू मार्केट में सोने के रेट (Gold rates in domestic market) की बात करें तो घरेलू मार्केट में सोने की कीमत (Gold Price) में बीते हफ्ते के कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में 1648 रुपये की गिरावट आई है। पिछले 14 नवंबर को शुद्ध सोने का भाव 1,24,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो बीते शुक्रवार 21 नवंबर को 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
कितने में मिल रहा 24, 22 और 18 कैरेट
सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव (24 carat gold rate) 1,23,146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और 22 कैरेट गोल्ड का भाव 1,20,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 1,09,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही है। बात करें 18 कैरेट गोल्ड (18 carat gole prices) की तो 18 कैरेट गोल्ड का रेट 99,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का रेट 79,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है।
मेकिंग चार्ज के जुड़ने से सोने के रेट
वैसे तो देशभर में सोने की कीमतें (Sone Ke Rate) एक समान रहती है, लेकिन जब आप सर्राफा दुकान पर गोल्ड की खरीददारी करने के लिए जाते हैं तो सोने पर 3 प्रतिशत की दर से जीएसटी के साथ ही मेकिंग चार्ज भी देना होता है, और मेकिंग चार्ज अलग-अलग होता है। मेकिंग चार्ज के जुड़ने से सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है।
MCX पर चांदी के रेट
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज से लेकर घरेलू बाजार तक चांदी की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है। MCX पर चांदी (Silver on MCX) की बात करें तो यहां पर एक किलो चांदी का वायदा भाव मात्र एक हफ्ते में ही 14 नवंबर को 1,56,018 रुपये था, जो 21 नवंबर तक गिरकर 1,54,052 रुपये पर रह गया है। यानी देखें तो एक ही हफ्ते में यहां पर चांदी 1966 रुपये सस्ती हुई है।
एक हफ्ते में कितने कम हुए चांदी के रेट
घरेलू बाजार में जहां 14 नवंबर को चांदी के रेट (Chandi Ke Rate) 1,59,367 रुपये प्रति किलो पर बिक रही थी। बीते शुक्रवार 21 नवंबर को एक ही हफ्ते में इसके रेट गिरकर 1,51,375 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। 21 नवंबर को कारोबार दिन बंद होते हुए चांदी के रेट 1,51,129 रुपये पर आई। यानी देखा जाए तो एक हफ्ते के भीतर ही चांदी का रेट (Silver Price) 8238 रुपये प्रति किलो तक कम हुआ है।
