Team India: ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरा खत्म होते ही भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे, टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अभी हाल ही में वनडे सीरीज खेली गई है, लेकिन इस वनडे सीरीज में भारत को शिकस्त सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम (Team India) ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैच गंवा दिए थे, जिसके बाद टीम इंडिया को 1-2 से सीरीज गंवानी पड़ी थी.
अब टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) स्वदेश लौटेगी और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. हालांकि उसके पहले भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (IND A vs SA A) के बीच 4 दिवसीय 2 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई है.
Rishabh Pant की बतौर कप्तान Team India में वापसी
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत पैर में गेंद लगने की वजह से चोटिल हो गए थे, इसके बाद उन्हें 1 महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर होना पड़ा था. ऋषभ पंत इसी वजह से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हैं, लेकिन अब वो चोट से उबर चुके हैं और टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने को पूरी तरह से तैयार हैं.
ऋषभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) में पहले मैच के लिए देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन, आयुष महात्रे, यश ठाकुर, अंशुल काम्बोज, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, मानव सूथार, अयुष बडोनी और सरांश जैन जैसे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, खलील अहमद, गुरनूर बराड़ को मौका दिया गया है.
पहले 4 दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान) साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एन जगदीशन (विकेटकीपर), आयुष महात्रे, यश ठाकुर, अंशुल काम्बोज, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे, मानव सूथार, आयुष बडोनी और सरांश जैन.
दूसरे 4 दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया
ऋषभ पंत (कप्तान) साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, खलील अहमद, गुरनूर बराड़,अंशुल काम्बोज, तनुष कोटियन, हर्ष दुबे और आकाश दीप.
