खाता समेत अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश करने वाले निवेशको को जल्द ही बहुत बड़ी गुड न्यूज़ मिल सकती है । क्योंकि सरकार जल्द ही साल की आख़िरी तिमाही के लिए सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याजदर में संसोधन करने वाली है ।
सरकार हर तीन महीने में सुकन्या समृद्धि खाता – PPF खाता समेत अन्य सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याजदर में संसोधन करती है । ऐसे अब जल्द ही वित्त मंत्री इन सभी योजनाओं की नयी ब्याजदर की घोषणा करने वाली है ।
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने SSY – PPF समेत अन्य सभी बचत योजनाओं की ब्याजदर में आख़िरी संसोधन 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए किया था । इसके बाद जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में कोई भी संसोधन नही किया था ।
सुकन्या समृद्धि – PPF खाता धारकों को मिलने वाली है गुड न्यूज़
ऐसे में अब मिडिल क्लास परिवारों को उम्मीद है की साल की आख़िरी तिमाही में फाइनेंस मिनिस्ट्री SSY – PPF समेत अन्य सभी बचत योजनाओं की ब्याजदर में तगड़ी बढ़ोत्तरी कर सकती है । सभी योजनाओं की ब्याजदर के संबंध में जल्द ही सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी ।
आखिरी बार दिसंबर में बदली गई थीं ब्याज दरें
सरकार ने 29 दिसंबर को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की घोषणा की थी। तब सुकन्या समृद्धि योजना में 0.20% और 3 साल की सावधि जमा दरों में 0.10% की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, अन्य योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।
इससे पहले सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर के लिए आरडी पर दरों में 0.20% की बढ़ोतरी की थी। सुकन्या योजना की ब्याज दर पहले 8% और तीन साल की सावधि जमा की ब्याज दर 7% थी। यह लगातार छठी तिमाही थी जब इन योजनाओं की दरों में बढ़ोतरी की गई।
अभी इतना मिल रहा है ब्याज
सेविंग्स डिपॉजिट- 4.0% ब्याज
1 साल के टाइम डिपॉजिट- 6.9% ब्याज
2 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.0% ब्याज
3 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.1% ब्याज
5 साल के टाइम डिपॉजिट- 7.5% ब्याज
5 साल के रेकरिंग डिपॉजिट- 6.7% ब्याज
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2% ब्याज
मंथली इनकम अकाउंट- 7.4% ब्याज
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7% ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1% ब्याज
किसान विकास पत्र- 7.5% ब्याज (115 महीने में मैच्योरिटी पर)
सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2% ब्याज
Public Provident Fund की ब्याजदर
सबसे सुरक्षित सुरक्षित और उच्च निवेश के मामले में आज भी आम नागरिको की पहली पसंद पब्लिक प्रोविडेंट फंड है । बैंक और पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के मुकाबले PPF में निवेश पर अधिक ब्याज मिलता है । फिलहाल PPF पर निवेशको को सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है ।
Sukanya Samriddhi Account की ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी अवधि 21 साल है, लेकिन खास बात यह है कि आपको 15 साल तक निवेश करना होगा, जबकि अगले 6 साल यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज मिलता रहेगा। इस योजना में एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1,50,000 रुपये सालाना जमा किए जा सकते हैं, जबकि न्यूनतम जमा 250 रुपये है। फिलहाल इस सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) में 8.2 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है ।