Star Kids On OTT: इस वक्त सोशल मीडिया पर जुनैद खान खूब छा रहे है। दअरसल, आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी अब पापा की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। 14 जून को उनकी फिल्म महाराज रिलीज होने वाली है लेकिन ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT पर रिलीज होगी।
Star Kids On OTT: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ 14 जून को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन गुजरात हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज डेट पर 18 जून, 2024 तक रोक लगा दी है। दरअसल, बात यह है कि फिल्म को लेकर काफी हंगामा हो रहा है और सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ‘महाराज’ और हैशटैग बॉयकॉट नेटफ्लिक्स ट्रेंड कर रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि, गुरुवार को गुजरात हाई कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा- ‘आज कुछ भक्तों और पुष्टिमार्गी वैश्य पंथ के फॉलोवर्स ने गुजरात हाई कोर्ट की लंबी सुनवाई के बाद SCA/8772/24 के जरिए से गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
इसके साथ ही कोर्ट ने ब्रॉडकास्टिंग अथॉरिटी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन और फिल्म ‘महाराज’ के मेकर यशराज फिल्म, ओटीटी नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया और इसपर 18/6 तक हाई कोर्ट ने OTT और मीडिया प्रसारण रिलीज पर रोक लगा दी है।” तो चलिए जानते है इस लिस्ट में कौन-कौन है शामिल।
Star Kids के संकोच में कौन-कौन है शामिल
जुनैद खान (Junaid Khan)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसके आलावा जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘महाराज’ के साथ डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि, यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 14 जून को रिलीज होने वाली है।
सुहाना खान (Suhana Khan)
वैसे तो किंग खाना यानी शाह रुख खान और गौरी खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान ने साल 2023 में फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया। साथ ही ये फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई है। इस फिल्म में सुहाना ने ‘वेरोनिका लॉज’ का किरदार निभाया था।
खुशी कपूर (Khushi Kapoor)
जानकारी के लिए बता दूं कि, जाह्नवी कपूर की छोटी बहन भी उनकी तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। खुशी कपूर ने बीते साल फिल्म ‘द आर्चीज’ अपना डेब्यू किया। इस फिल्म में ‘बेट्टी कपूर’ नाम का किरदार निभाया था।
अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda)
वैसे तो देश के बॉलीवुड फ़िल्मी अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने भी OTT प्लेटफॉर्म Netflix से अपना डेब्यू किया। वो भी जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे। इस फिल्म में अगस्त्य ने‘आर्ची एंड्रयूज’ का रोल निभाया था।
बाबिल खान (Babil Khan)
आपको बताते चले कि, अभिनेता इरफान खान की तरह उनके बेटे की अब बड़े पर्दे पर आ चुके हैं। बाबिल खान ने अभिनय की दुनिया में साल 2022 में कदम रखा था। बाबिल खान ने फिल्म ‘कला’ से OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर डेब्यू किया था। दर्शकों ने कला में बाबिल की एक्टिंग की खूब तारीफ भी की थी।
Star Kids में ये सभी सितारें में बहुत जल्द करेंगे डेब्यू
राशा थडानी (Rasha Tandon)
बॉलीवुड की मशहूर और ब्यूटी क्वीन अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी जल्द निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। राशा अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी। फिल्म के टाइटल की अभी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
आर्यन खान (Aryan Khan)
सबके दिलों पे राज करने वाले सुपरस्टार्स शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी किस्मत हीरो के तौर पर नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर आजमा रहे हैं। आर्यन खान जल्द वेब सीरीज ‘स्टारडम’ लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की जिंदगी और उनके करियर के उतार-चढ़ाव की कहानी को दिखाया जाएगा।
अहान पांडे (Ahaan Pandey)
इन सब के आलावा अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन भाई अहान पांडे भी जल्द पर्दे पर नजर आने वाले हैं। यहाँ तक कि, अहान की डेब्यू फिल्म मोहित सूरी निर्देशित करने जा रहे हैं।
