IAS Anshuman Raj Success Story : देश में आज ऐसी कई लोग है जो अपने ड्रीम की और आगे बढ़ कर उस सफलता को हासिल कर रहे है ! आज देश में हर परीक्षा में कम्पटीशन इतना बढ़ गया है की आज सरकारी नौकरी मिलना बहुत मुश्किल होता है ! देश की सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ( Union Public Service Commission ) की है जिसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं है ! हर किसी का इस परीक्षा को पास करना सपना होता है जिसके लिए हो कड़ी महेनत करता है और इस परीक्षा में सफल होकर दिखाता है ऐसे ही आईएएस अंशुमान राज ( IAS Anshuman Raj ) की सक्सेस कहानी है !
IAS Anshuman Raj Success Story
आईएएस अंशुमान राज ( IAS Anshuman Raj ) की इस सफलता की कहानी से यह प्रेरणा मिलती है की कभी भी आप अपने गोल के पीछे भागोगे आपको उसमे अपने आप सफलता मिलेगी बस आपको उस सपने को लेकर कड़ी महेनत करना पड़ेगी ! अंशुमान राज बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले थे जिन्होंने अपना जीवन काफी कठिनाइयों के साथ गुजारा है और अपनी पड़े लैंप के उजाले में कर के इस मुकाम को हासिल किया है ! उनके पास इतने पैसे नहीं थी की वो महँगी कोचिंग में पढ़ कर यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा को पास करे इसलिए वो लैंप में पढ़ कर कठिन परिश्रम कर के यूपीएससी की परीक्षा को पास किया !
अंशुमान को पहले ही प्रयास में मिली सफलता, लेकिन सपना पूरा नहीं हुआ
जैसा की आपकी जानकारी के लिए बता दे की अंशुमान राज का सपना आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी बनने का था और उन्होंने कड़ी मेहनत कर के यूपीएससी ( UPSC ) की परीक्षा को बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में पास कर ली जो किसी के बस की बात नहीं थी ! उन्हें यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद आईआरएस अधिकारी के रूप में चयन किया गया था लेकिन वो संतुष्ट नहीं थे, क्यूंकि उनका सपना आईएएस अधिकारी बनने का था ! जिसके चलते अंशुमान राज ( IAS Anshuman Raj ) ने अपनी लगन को बनाए रखते हुए एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा को देने का निर्णय लिया और उन्होंने एक बार फिर इस परीक्षा में हिस्सा लिया
IAS Anshuman Raj Success Story बनने का सपना पूरा हुआ चौथे प्रयास में
आईएएस अंशुमान राज ने वैसे तो यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) की परीक्षा को पहले ही प्रयास मेंसफलता मिल गई थी लेकिन उनका सपना आईएएस ( Indian Administrative Service ) अधिकारी बनने का जिनके लिए उनको चयन नहीं किया गया, लेकिन उन्होंने फिर एक बार यूपीएससी की परीक्षा दी लेकिन उन्हें असफलता का सामना करना पढ़ा उन्हें इस परीक्षा में तीन बार असफलता मिली लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया और इतना ही नहीं उन्होंने ऑल इंडिया में 107th रैंक हासिल की और सपना आईएएस बनने का सपना पूरा किया !
सही रणनीति और आत्मविश्वास की महत्वता
आईएएस अंशुमान राज ( IAS Anshuman Raj ) की सक्सेस कहानी हमे यह सिखाती है की व्यक्ति को सफलता के लिए रिसोर्स की जरुरी नहीं है बल्कि सही रणनीति और आत्मविश्वास होना भी जरुरी है ! उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया की बड़े शहर में न रह कर गांव में भी यूपीएससी ( Union Public Service Commission ) की तैयारी की जा सकती है ! बस आपके अपने सपने के लिए सही रणनीति सही मार्गदर्शन की जरुरत होती है !