IFS Sanchita Sharma Success Story: देश में हर साल लाखों युवा UPSC की तैयारी करते है और संघ सेवा लोक आयोग की परीक्षा देते है। बहुत ही कम लोग होते है जो इस परीक्षा को पास करके IAS, IPS और IFS अधिकारी बनते है। UPSC की परीक्षा के लिए युवाओं को दिन रात मेहनत करना पड़ती है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला अधिकारी के बारे में बता रहे है, जिन्होंने गरीब बच्चों को भी फ्री में कोचिंग देती है। हम बात कर रहे है IFS संचिता शर्मा की। संचिता पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर रहने वाली है। संचिता ने अपनी पढ़ाई पंजाब यूनिवर्सिटी से बीई(B.E) केमिकल इंजीनियरिंग की और फिर एमबीए(MBA) कंप्लीट किया। संचिता ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाना शुरू किया।
संचिता ने 2019 में पीसीएस(PCS) की परीक्षा दी और जिसमें वो सफल नहीं हो पाई। उसके बाद संचिता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस(PCS) 2020 परीक्षा में टॉप किया। परीक्षा पास करने के बाद संचिता वब एसडीएम(Web SDM) बनीं। SDM बनने के बाद भी संचिता ने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और 2021 में UPSC की परीक्षा को क्रेक किया। परीक्षा को पास करने के बाद संचिता IFS अधिकारी बनीं।
संचिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि परीक्षा की तैयारी करने में उनके परिवार ने बहुत सपोर्ट किया। संचिता के पिता चंद्र शेखर फार्मासिस्ट और मां ज्योति सहजपाल लेक्चरर हैं। संचिता की बड़ी बहन निवेदिता डेंटिस्ट और छोटा भाई निर्मल वकील है। संचिता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है।