70 के दशक में बॉलीवुड में एक ऐसा सितारा चमका जो कई दशकों तक अपनी चमक बिखेरता रहा।उसका स्टाइल,अंदाज और शानदार एक्टिंग का जादू लाखो करोडो दिलो पर चला।यह कोई और नहीं एक्टर मिथुन चक्रवाती है। स्तर के दशक में अपनी पहली ही फिल्म मृगया के जरिये राष्टीय पुरुस्कार जितने वाले मिथुन चक्रवाती ने कई सारि फिल्मो में काम किया है और अपनी दौरे की लगभग हर हीरोइन के साथ वो दिखे है।लेकिन फिर भी मिथुन की कई साडी फिल्मे बनने के बावजूद लोगो तक नहीं पहुंच पाई है। वही मिथुन चक्रवाती की कई सारि फिल्मे इस है जो अनाउंस होने और बनने के बावजूद बॉक्स ऑफिस की शक्ल नहीं देख पाई।
मिथुन चक्रवती की वो फिल्मे जो नहीं हो पाई रिलीज
मिथुन चक्रवती को लेकर 1985 में बनी फिल्म मोहबत्त और मुकदर में कई सितारे थे।लेकिन किन्ही वजहों से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। 1977 में फिल्म पुर्नमिलन,1977 में आनंद माय,1987 में गोविंदा के साथ अनाम फिल्म,1997 में वक्त का फैसला,1998 में परमेश्वर,1985 में रेम्बो,1983 में लुच्चा लफंगा,1992 में जेबा बख़ितयार के साथ अनाम फिल्ल्म ,1991 में फिल्म शोबिज,1989 में गंगा पहलवान,1995 में सड़कछाप,1981 में जॉन जाने जर्नादन 1980 में सो दिन सास के जैसी कई फिल्मे अनाउंस हुई और कुछ तो कई रील तक बन गयी लेकिन आख़िरकार ये रिलीज नहीं हो पाई।
मिला डांसिंग स्टार का दर्जा
मिथुन चक्रवती को अपनी एक्टिंग के दम पर तीन बार राष्टीय फिल्म पुरुस्कार जीता है।वो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्मे करने वाले एक्टरो में गिने जाते है।मिथुन चक्रवाती हिंदी के साथ उड़िया,बांग्ला और भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुके है।अपने दौर में शानदार डांस करके डांसिंग स्टार का दर्जा पाने वाले मिथुन छोटे पर्दे पर भी शानदार तरीके से नजर आये और उनके किरदार को काफी सराहा गया।अस्सी के दशक में उनकी फिल्म डिस्को डांसर ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।मिथुन चक्रवाती डांस रियल्टी शो में बटोर जज के किरदार में टीवी पर काफी मशहूर हुए है।
