Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है. धनबाद से चंडीगढ़ के बीच एक समय स्पेशल गरीब रथ ट्रेन की घोषणा की गई है जो 15 से 29 जून 2025 तक चलेगी. इससे ट्राईसिटी के हजारों यात्रियों को सीट की समस्या से राहत मिलेगी.
गर्मियों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए फैसला
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी दी कि इस समय सभी प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनों में सीटें पहले ही बुक हो चुकी थीं. इसी को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ को तीन विशेष ट्रेनों का तोहफा दिया गया है. इससे पहले लखनऊ और बनारस के लिए दो समय स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है.
गरीब रथ स्पेशल की बुकिंग शुरू
रेलवे ने बताया कि इस ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री IRCTC की वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से टिकट बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि ट्रेन में थर्ड एसी की कुल 16 बोगियां हैं, जो गरीब रथ की पहचान रही हैं.
ट्रेन नंबर 03311: धनबाद से चंडीगढ़ तक
15 अप्रैल से 27 जून 2025 तक, हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03311 धनबाद से चंडीगढ़ के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:50 बजे धनबाद से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 03312: चंडीगढ़ से धनबाद वापसी
17 अप्रैल से 29 जून 2025 तक, हर गुरुवार और रविवार को ट्रेन नंबर 03312 चंडीगढ़ से धनबाद के लिए चलेगी. यह ट्रेन सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
ट्रेन का विस्तृत रूट
गरीब रथ स्पेशल ट्रेन निम्न स्टेशनों से होकर गुजरेगी:
धनबाद जंक्शन → गोमो जंक्शन → पारसनाथ → हजारीबाग रोड → कोडरमा जंक्शन → गया → सासाराम → भभुआ रोड → पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन → वाराणसी → लखनऊ चारबाग → शाहजहांपुर → बरेली → मुरादाबाद → गाजियाबाद → दिल्ली → पानीपत → अंबाला कैंट → चंडीगढ़.
ट्रेन में आधुनिक सुविधा और पूरी AC व्यवस्था
इस गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में कुल 16 थर्ड एसी कोच और 2 जेनरेटर कार लगाए गए हैं. इससे यात्रियों को गर्मियों में ठंडी और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. गरीब रथ ट्रेनों की खास बात ये है कि कम किराए में AC यात्रा की सुविधा मिलती है. जिससे हर वर्ग के लोग लाभ उठा सकते हैं.
गर्मियों में यात्रियों को बड़ी राहत
उत्तर भारत में गर्मियों के सीजन में जब सीटों की भारी किल्लत रहती है. ऐसे में यह समय स्पेशल गरीब रथ ट्रेन हजारों यात्रियों के लिए राहत की सांस बनकर आई है. खासकर यूपी और बिहार के यात्रियों को अब परिवार के साथ यात्रा करने का अवसर मिलेगा.
यात्रियों को सलाह
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे समय से टिकट बुक करें और यात्रा से पहले ट्रेन का अपडेट IRCTC या रेलवे हेल्पलाइन से जरूर लें. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल और अन्य नियमों का पालन करना अनिवार्य है.

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		