Summer Vacation Teachers Duty: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में इस समय ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है. लेकिन इन छुट्टियों में भी शिक्षकों को चैन नहीं मिलने वाला है. 30 जून तक घोषित गर्मी की छुट्टियों के बावजूद शिक्षकों को 22 दिन परीक्षा ड्यूटी के लिए बुलाया जा रहा है. जिससे वे खुद को छुट्टियों से वंचित महसूस कर रहे हैं.
गर्मी की छुट्टियों में क्यों बुलाया जा रहा है शिक्षकों को
राज्य में जून महीने में राजस्थान लोक सेवा आयोग और राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कई भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. इन परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, जिनके लिए परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी अनिवार्य कर दी गई है. भले ही शिक्षक छुट्टियों पर हों. लेकिन उन्हें परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहना होगा.
निजी स्कूलों में भी लग रही है सरकारी शिक्षकों की ड्यूटी
पहले परीक्षा केंद्र अगर निजी स्कूलों में बनाए जाते थे. तो वहां निजी स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती थी. लेकिन अब सरकारी शिक्षकों को ही उन केंद्रों पर तैनात किया जा रहा है. जिससे सरकारी शिक्षकों पर कार्यभार और बढ़ गया है. खासकर छुट्टियों के दौरान.
जयपुर के शिक्षकों पर सबसे ज्यादा बोझ
राज्यभर में बने परीक्षा केंद्रों में जयपुर शहर में सर्वाधिक केंद्र स्थापित किए गए हैं. ज्यादातर परीक्षाओं का आयोजन जयपुर की स्कूलों में ही होता है. जिससे यहां के शिक्षकों की ड्यूटी सबसे ज्यादा लग रही है. दूसरी ओर दूरस्थ जिलों के शिक्षकों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है. क्योंकि वहां परीक्षा केंद्रों की संख्या कम है.
ड्यूटी के बदले छुट्टी की मांग
शिक्षकों का कहना है कि अगर छुट्टियों में ड्यूटी पर बुलाया जाता है, तो उन्हें हर ड्यूटी के बदले उतने ही दिन की छुट्टी भी मिलनी चाहिए. वर्तमान में तीन दिन ड्यूटी के बदले सिर्फ एक पीएल (उपार्जित अवकाश) दिया जाता है. जिसे शिक्षक अन्यायपूर्ण मानते हैं.
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने कहा कि नियमों में बदलाव कर हर छुट्टी के बदले एक छुट्टी मिलनी चाहिए, ताकि शिक्षकों को न्याय मिले.
जून में होने वाली प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं
राज्य में जून के महीने में करीब 40 भर्ती परीक्षाएं होनी हैं, जिनमें शामिल हैं:
- प्री डीएलएड-2025, खंड कार्यक्रम अधिकारी भर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता भर्ती
- वरिष्ठ काउंसलर, लेखा सहायक, फिजियोथेरेपिस्ट सहायक, अस्पताल प्रशासक भर्ती
- सीएचओ, पब्लिक हेल्थ केयर नर्स, नर्सिंग ट्यूटर, साइकेट्रिक केयर नर्स भर्ती
- डाटा एंट्री ऑपरेटर, मेडिकल लैब टेक्नीशियन, फार्मा सहायक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता
- पशुधन सहायक भर्ती, पीटीईटी-2025, लेखापाल संविदा भर्ती
- व्याख्याता भर्ती परीक्षा (हिंदी, गणित, इतिहास, जीवविज्ञान, भौतिकी, उर्दू, पंजाबी, अर्थशास्त्र आदि)
इन सभी परीक्षाओं के आयोजन में राज्यभर के शिक्षकों की बड़ी भूमिका होने जा रही है.
शिक्षक बोले- छुट्टी नहीं, यह परीक्षा सीजन है
गर्मी के इस मौसम में जब छात्र छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं. वहीं शिक्षकों को लगातार ड्यूटी पर बुलाया जाना उनके लिए मानसिक और शारीरिक रूप से थकाने वाला साबित हो रहा है. कई शिक्षक सोशल मीडिया पर भी इस व्यवस्था पर सवाल उठा चुके हैं और नियमों में बदलाव की मांग कर रहे हैं.