भारत में Super Bike को पसंद करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है। सियाम की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गयी है जिसके मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान 500 CC और उससे अधिक क्षमता वाली बाइक्स की Sale कैसी होगी। इस खबर में आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है।
500CC से ज्यादा बड़ी Super Bike
आपको बता दे, 500 से 800 सीसी Super Bike सेगमेंट में हौंडा कावासाकी, रॉयल एनफील्ड, सुजुकी और ट्रायम्फ की बाइक ऑफर की जा रही है इसके साथ ही फरवरी 2024 में इस सेगमेंट की Super Bike Sale की जा रही है वही 500 से 800 CC की बाइक्स की कुल 3315 यूनिट्स की बिक्री जा रही है। आपको बता दे, फरवरी 2023 के दौरान 1257 यूनिट्स की बिक्री हुई है इस सेगमेंट में हौंडा सीबीआर 650एफ, निंजा 650, सुपर मीटियोर 650, 650 ट्विन और स्ट्रीट ट्रिपल जैसी Super Bike शामिल है।
800 से 1000 सीसी बाइक्स
800 से 1000 CC बाइक सेगमेंट में आपको Kawasaki Ninja H2 SX, Triumph Bonneville T100 स्पीड जैसी बाइक्स आती है इसके साथ ही सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की तरफ से जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक इस सेगमेंट में कुल 127 यूनिट्स की बिक्री हुई है वही इस अवधि के दौरान कुल 100 बाइक्स की बिक्री हुई है।
1000 CC से अधिक बड़ी बाइक्स
भारत में आपको इससे ऊपर वाली बाइक्स भी मिल जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प हॉर्ले डेविडसन की बाइक्स की भारत में बिक्री करती है। जिनमें 1200 एक्स 48, नाइटस्टर, पैन अमेरिका, सुजुकी हायाबूसा और ट्रॉयम्फ की बोनविले बॉबर जैसी Super बाइक की बिक्री होती है रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल फरवरी में इसकी कुल 62 यूनिट्स की बिक्री हुई है।