1000 रु हर महीने की SIP से 20 साल में कितना रिटर्न मिलेगा, देखें कैलकुलेशन : हर व्यक्ति करोड़ पति बनने का सपना देखता है ! और जिसके कारण वह अलग अलग जगह पर निवेश करता है ! लेकिन वर्तमान समय में SIP का क्रेज बढ़ा गया है ! छोटे गाँवों से लेकर शहरों तक SIP का बोलबाला है ! स्टॉक मार्किट से लेकर SIP निवेश काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है ! लेकिन इसमें जोखिम भी काफी अधिक होता है !
SIP में रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है ! वेल्थ क्रिएशन के लिहाज से SIP को काफी अच्छा माना जाता है ! SIP में निवेश स्टॉक मार्किट में निवेश के लिहाज से कम जोखिम होता है ! लेकिन SIP मार्किट से लिंक होती है ! तो फिक्स्ड रिटर्न की उम्मीद करना बेवकूफी होती है ! जोखिम तो होता ही है लेकिन SIP में लचीली निवेश सुविधा, अधिक रिटर्न, के चलते काफी लोकप्रिय हो चुकी है !
आमतौर पर SIP में 12 फीसदी तक अनुमानित रिटर्न लॉन्ग टर्म निवेश में माना जाता है ! जो लोग SIP में लम्बी अवधि के लिए निवेश करते है ! उनको कंपाउंडिंग का फायदा मिलने के कारण एसआईपी में लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा फायदा होता है ! और आप तेजी से वेल्थ क्रिएशन कर पाते हैं !
Systematic Investment Plan – 1000 रु की एसआईपी से 20 सालों में रिटर्न
एसआईपी में रिटर्न कभी भी फिक्स्ड नहीं होता है ! मार्किट लिंक्ड होने के कारण रिटर्न कम अधिक होता रहता है ! यदि हर महीने 1000 रु एसआईपी 20 सालों के लिए करते है ! तो ये एक लम्बी अवधि का निवेश हो जाता है ! इसमें 20 सालों तक लगातार निवेश जारी रखने पर 2,40,000 रु का टोटल अमाउंट आपकी तरह से निवेश होता है !
और अगर इसमें 12 फीसदी तक रिटर्न भी माने तो 20 वर्ष की अवधि के बाद लगभग 7,59,148 तक रिटर्न मिल सकता है ! टोटल 9,99,148 रु की रकम 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से अनुमानित मिल सकता है ! एसआईपी में निवेश आगामी भविष्य में जैसे कि बच्चों की शिक्षा, घर खरीदने या रिटायरमेंट के लिए धन इकट्ठा करने के लिए किया जाता है !
Mutual Fund SIP – 1000 रु हर महीने की SIP से 20 साल में कितना रिटर्न मिलेगा
यह निवेश का एक अनुशासित और सरल तरीका है जो आपको आपके लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करता है ! एसआईपी में आप अपनी सुविधानुसार निवेश कर सकते हैं ! आप चाहे तो एसआईपी को बंद कर सकते हैं, बढ़ा सकते हैं या घटा सकते हैं ! इससे आपको निवेश में बहुत लचीलापन मिलता है !
इसके साथ साथ एसआईपी निवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से आटोमेटिक होती है ! एक बार आपने अपने बैंक खाते से एसआईपी शुरू कर दिया हैं ! तो हर महीने अपने आप आपके खाते से पैसे कटते रहते हैं ! एसआईपी का फायदा यह है कि अगर आप इसे लंबी अवधि तक जारी रखते हैं !
Systematic Investment Plan
तो बाजार में होने वाले बदलाव में भी औसत में बेहतर रिटर्न ले सकते है ! एसआईपी में रेगुलर अंतराल पर निवेश करने से बाजार की अस्थिरता का प्रभाव कम हो जाता है ! और इसमें छोटी राशि के साथ भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है !