T20WorldCup : वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली हैं. इस बेहद ही खास जीत के बाद भारत के क्रिकेट फैन्स बेहद खुश हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की एक बेहद ही इमोशनल विडियो वायरल हो रही हैं.
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को किया किस (T20WorldCup)
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच पिछले कुछ महीनों से सब कुछ नहीं चल रहा हैं लेकिन टीम इंडिया के लिए अहम योगदान करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को किस किया.
दरअसल क्रिकेट मैदान पर हार्दिक-रोहित की ये बोन्डिंग बेहद पसंद आ रही हैं और इस विडियो पर फैन्स जमकर शेयर कर रहे हैं. विडियो में देखा जा सकता हैं कि हार्दिक अपने हाथ में भारत का तिरंगा लेकर चल रहे हैं. इसी बीच कप्तान उनके पास आते हैं और उन्हें किस करके गले लगा लेते हैं.
देखें रोहित-हार्दिक की वीडियो:-
7 रनों से जीती टीम इंडिया (T20WorldCup)
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने कोहली ने 76 रन और अक्षर पटेल के 47 रनों की मदद 20 ओवरों में 176/7 का स्कोर बनाया था.
जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 52 रन और क्विंटन डी कॉक ने 39 रनों की मदद से 20 ओवरों में 169/8 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया.