Upcoming Cars in December :अगर आप भी इन दिनों कोई नई एसयूवी को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए थोड़ा रूकना बेहतर हो सकता है, क्योंकि दिसंबर में कई बढ़िया कंपनी की एसयूवी की महालॉन्चिंग होने वाली है। ये नई एसूयवी (New SUV) दमदार फीचर्स से लैस होने वाली है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि दिसंबर में कौन सी एसयूवी लॉन्च की जाने वाली है।
अगर आप भी कोई नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने यानी दिसंबर में कई नई गाड़ियां (Upcoming Cars in December) सड़कों पर राज करने वाली हैं, जिसमे कई एडवासं फीचर्स दिए जाने वाली है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि दिसंबर में किन गाड़ियों की लॉन्चिंग की जाएगी।
Maruti Suzuki e Vitara की कीमत
मारुति सुजुकी की ओर से पहली इलेक्ट्रिक कार (Maruti Suzuki e Vitara ) को दिसंबर में लॉन्च किए जाने की तैयारी है। इस एसयूवी को 49kWh और 61kWh दो बैटरी ऑप्शन्स में पेश किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की कीमत 17 से 22.5 लाख रुपए तक हो सकती है और ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है।
Tata Safari का पेट्रोल वर्जन होगा लॉन्च
एसयूवी सेगमेंट में टाटा सफारी (Tata Safari Price) का भी खूब दबदबा देखाजा रहा है। कंपनी अगले महीने 9 दिसंबर को इस एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट को पेश कर सकती है। ये एसयूवी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
Tata Harrier कब होगी लॉन्च
इसके साथ ही टाटा की सफारी ही नहीं , बल्कि टाटा की हैरियर के पेट्रोल वर्जन (Tata Harrier petrol version) को भी भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला है। इस एसयूवी को 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस एसयूवी में कौन से इंजन के साथ उतारा जाएगा।
नेक्स्ट जेनरेशन इस दिन होगी लॉन्च
अब किआ की ओर से भी एक ओर गाड़ी लॉन्च की जाने वाली है। किआ कंपनी की ओर से नेक्स्ट जेनरेशन (Next generation from Kia ) किआ सेल्टोस का 10 दिसंबर को ग्लोबल डेब्यू और 2026 के शुरुआत में लॉन्च कियाजाने वाला है।
