Tata Motors : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नए-नए कारों की लॉन्चिंग की जा रही है और अब हाल ही में टाटा मोटर्स की ओर से पहली पेट्रोल SUVs लॉन्च की जाने वाली है। टाटा मोटर्स की इस नई एसयूवी में दमदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इस गाड़ी (Tata Motors Updates) में कई सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस नई एसयूवी के बारे में।
टाटा मोटर्स कंपनी की ओर से भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में पेट्रोल SUVs लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। टाटा की नई एसयूवी (Tata Motors SUV) में पावनरफूल इंजन मिलने के साथ ही कई खास सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। अगर आप भी कोई नई एसयूवी लेने का सोच रहे हैं तो अभी आपके लिए रूकना थोड़ा बेहतर हो सकता है। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में।
पेट्रोल इंजन के साथ पेश होगी ये एसयूवी
दरअसल, आपको बता दें कि टाटा मोटर्स की ओर से बेस्ट SUVs (Best SUVs from Tata Motors) हैरियर और सफारी को पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इन दोनों SUVs में 1.5 लीटर, चार-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन (Four-cylinder direct-injection) टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो टाटा की नई हाइपरियन इंजन फैमिली का ही एक पार्ट है।
सबसे पहले यह इंजन ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और 25 नवंबर को जो सिएरा लॉन्च की जाने वाली है, उसमें सबसे पहले बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि टाटा का नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (turbo petrol engine) 5,000 rpm पर 170hp की पावर देता है और 2,000-3,500 rpm के बीच 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन भी होगा एकदम दमदार
उम्मीद है कि टाटा की नई हैरियर (Tata’s new Harrier) और सफारी पेट्रोल में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ण कराई जाएगी। हालांकि, अभी यह निर्धारित नहीं किया गया है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स टॉर्क कन्वर्टर होने वाला है या फिर डुअल-क्लच (dual-clutch) वाला होने वाला है। इसके साथ ही 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैरियर या सफारी में नहीं दिया जाएगा। अच्छी बात यह है कि जीप (Jeep) भी अपनी आने वाली कंपास और मेरिडियन (Meridian) SUVs के लिए टाटा का 1।5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यूज करने का प्लान बनी रही है।
इन एसयूवी से होगी सीधी टक्कर
बताया जा रहा है कि हैरियर और सफारी पेट्रोल वर्जन के रेट (Safari petrol version rates) में उनके डीजल वर्जन की तुलना में कमी होने के आसार है। भारतीय बाजारों में हैरियर पेट्रोल की सीधी टक्कर MG Hector से होगी और यह Creta, Seltos, Grand Vitara और Hyryder जैसी मिड-साइज SUVs को भी कड़ी टक्कर देती। इसके साथ ही सफारी पेट्रोल की सीधी टक्कर महिंद्रा XUV700 पेट्रोल और हुंडई अल्काजर पेट्रोल से होने वाली है।
हैरियर और सफारी पर अपडेट
टाटा मोटर्स अपनी इस नई SUVs (Tata Motors new SUV) की लॉन्चिंग से लाइनअप में मील का पत्थर साबित हो सकता है। अब कंपनी की रेंज में भी पेट्रोल के ऑप्शन मौजुद होंगे, जबकि सभी कॉम्पटीटर ब्रांड पहले से ही पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के तौर पर पेश किए जाते हैं। टाटा मोटर्स अपनी इस नई एसयूवी की लॉन्च के साथ हैरियर और सफारी को और ज्यादा ग्राहकों के लिए अट्रैक्टिव लूक देगी।
