17 जनवरी को टाटा मोटर्स की तरफ से Punch EV लांच की गयी है जो कम्पनी की तरफ से पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है यह सबसे सस्ती एसयूवी है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये से शुरू होकर 16 लाख तक है ऐसे में आइए जान लेते है इस एसयूवी में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में।
ट्रिम्स और वेरिएंट
Tata Punch EV को दो रेंज विकल्पों – मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज में ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, और ये 8 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है। इनमें स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एडवेंचर एस, एम्पावर्ड, एम्पावर्ड+, एम्पावर्ड एस और एम्पावर्ड एस+ शामिल है।
डिजाइन और प्लेटफॉर्म
आपको बता दे, टाटा मोटर्स की तरफ से पेश की जाने सबसे सस्ती कार में एक होने के बावजूद भी Punch EV को एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है इसके साथ ही कम्पनी के जेन 2 ईवी आर्किटेक्चर उपयोग हुआ है जो मूल रूप से कर्व इवी के साथ में शुरू करने की योजना थी।
बैटरी और रेंज
Tata Punch को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसमें एक 25 किलोवाट बैटरी पैक 81 एचपी के साथ 114 एनएम टॉर्क और 300 किमी तक की रेंज का दवा किया गया है। वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 120 hp के पावर आउटपुट और 190 Nm टॉर्क के साथ 35kW बैटरी पैक होने की उम्मीद है। इस मॉडल की रेंज 400 किमी होने की उम्मीद है। हालांकि, इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।